हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर लगाई जाएगी वैक्सीन : मंडलायुक्त चंद्रशेखर

November 11, 2021

हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर लगाई जाएगी वैक्सीन : मंडलायुक्त चंद्रशेखर

हिसार, 11 नवंबर  रवि पथ :

मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर घर दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीन लगाएं।
मंडलायुक्त वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई वीसी के उपरांत जिले में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान, जलभराव, रासायनिक उर्वरक, परिवार पहचान पत्र सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न विषयों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन अभियान के तहत 13 लाख 19 हजार 94 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान के तहत 10 लाख 117 व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम खुराक तथा 3 लाख 53 हजार 746 व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। उपायुक्त ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1 लाख 45 हजार 782 व्यक्तियों को प्रथम खुराक तथा 74 हजार 347 को दूसरी खुराक दी गई है। इसी तरह से 45 से 60 आयु वर्ग के 2 लाख 21 हजार 897 लोगों ने प्रथम खुराक तथा 95 हजार 927 लोगों ने दूसरी खुराक दी गई है। 18 से 44 आयु वर्ग के 6 लाख 9 हजार 129 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक तथा 1 लाख 60 हजार 151 ने दूसरी खुराक दी गई है। उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध किया है कि वे वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लगवाएं ताकि सुरक्षा चक्र को मजबूत किया जा सके।
उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट को गेहूं की बिजाई के दृष्टिगत किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरक उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिले के जिन गांवों में बरसाती पानी की निकासी नहीं हुई है, उसे संबंधित विभागों के अधिकारी शीघ्र निकासी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने परिवार पहचान पत्र में दर्शाई गई आय, जाति एवं दिव्यांग का सत्यापन शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र सिंह, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, हिसार के एसडीएम जगदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।