व्यापारी ने कर्जा चुकाने को रचा ड्रामा, दोस्त को उतारा था मौत के घाट

October 10, 2020

व्यापारी ने कर्जा चुकाने को रचा ड्रामा, दोस्त को उतारा था मौत के घाट

हिसार 10 अक्तूबर रवि पथ :

हांसी में 11 लाख की लूट और गाड़ी में जिंदा जलाकर मारने की घटना में एक और चौकाने वाला खुलासा हुआ है। खुलासा ये है कि साजिश रचने वाले व्यापारी ने अपने एक दोस्त की हत्या करके उसके शव को गाड़ी में डालकर जला दिया। इसके बाद उसने अपनी मौत का ड्रामा रचा।
इस मामले में व्यापारी के जिंदा मिलने के बाद पुलिस शनिवार को छत्तीसगढ़ से आरोपी को पकड़कर हांसी ले आयी। यहां अदालत में पेश करके पुलिस ने उसे सात दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह के अनुसार व्यापारी राममेहर को लॉकडाउन के कारण फैक्ट्री में काफी घाटा लगा था। इससे उसके ऊपर डेढ़ से दो करोड़ के करीब का कर्ज हो गया था। ऐसे में जुलाई में उसने खुद की दो करोड़ 60 लाख रुपये की अलग-अलग बीमा पॉलिसी करवाई। उसके आत्महत्या करने या फिर खुद को किसी तरह मरा दिखाने की सोची थी। इसी साजिश को आगे बढ़ाते हुए छह अक्तूबर को उसने पहले अपने दोस्त डाटा निवासी 28 वर्षीय रमलू के साथ घटनास्थल के पास ही शराब पी नशा अधिक होने पर राममेहर ने रमलू को गला दबाकर जान से मार दिया। इसके बाद गाड़ी से डीजल निकालकर उसने रमलू के शव सहित गाड़ी को आग लगा दी। गाड़ी को आग लगाने के बाद राममेहर ने खुद के पीछे गुंडे लगे होने का ड्रामा किया। हालांकि पुलिस ने ये भी कहा है कि प्राथमिक पूछताछ में गाड़ी में मिली लाश रमलू की होने की बात सामने आयी है लेकिन अब तक ये पुष्टि नहीं हुयी है। पुलिस सात दिन के रिमांड के दौरान इस मामले में और अधिक जानकारियां जुटायेगी।