मतदान करना देश के प्रति हर नागरिक की जिम्मेदारी : सीजेएम

April 26, 2019

मतदान करना देश के प्रति हर नागरिक की जिम्मेदारी : सीजेएम

रवि पथ ब्यूरो हिसार, 26 अप्रैल।

हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने आज गांव सातरोड़ के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में मतदान अधिकार जागरूकता अभियान चलाया। प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यह केवल मतदान के अधिकार के कारण ही संभव हुआ है।

उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को चुनाव में अपने मताधिकार का सदुपयोग करना चाहिए और योग्य व्यक्ति के पक्ष में मतदान करते हुए देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर वोट कीमती होता है और मतदान करना हर नागरिक की देश के प्रति जिम्मेदारी भी है जिसे हम सभी को निभाना चाहिए।

इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली भी निकाली। सीजेएम ने कहा कि अभियान के तहत विभिन्न कॉलेजों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत 27 व 30 अप्रैल को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय, सीआर जाट कॉलेज तथा एफसी कॉलेज में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।