वोट छबील से दिया संदेश

May 5, 2019

वोट छबील से दिया संदेश
मीठे पानी से किया गला तर, शत-प्रतिशत मतदान कर
स्वीप कार्यक्रम के तहत वोट छबील लगा कर किया लोगों को मतदान के लिए प्रेरित
रवि पथ ब्यूरो हिसार, 5 मई।

भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार आज जिला की सभी विधानसभा सेग्मेंट में विभिन्न स्थानों पर वोट छबील लगाकर आमजन को मीठा पानी पिलाया गया शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान मौके पर ही ईवीएम मशीनें व वीवीपैट मशीनें लगाकर लोगों को ईवीएम के प्रयोग के बारे में भी जागरूक किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार नलवा, हिसार, हांसी, बरवाला, आदमपुर, उकलाना व नारनौंद विधानसभा सेग्मेंट में आज वोट छबील लगाई गईं। इस दौरान आमजन को मीठा पानी पिलाया गया। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा मतदान का संदेश देते विशेष डिस्पोजल गिलास तैयार करवाए गए थे।


53-नलवा विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत राजगढ़ रोड पर लघु सचिवालय के समीप नलवा हलके की वोट छबील लगाई गई जिसमें आमजन को बताया गया कि 12 मई को प्रदेश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा यज्ञ है। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर इस महायज्ञ में अपनी आहुति दे और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा करे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शत प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने के लिए हर मतदाता तक अपने मताधिकार के उपयोग करने का संदेश पहुंचाना था।
इसी प्रकार व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत बस स्टैंड पर हिसार विधानसभा सेग्मेंट की वोट छबील लगाई गई जिसमें हजारों मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर हजारों लोगों ने मीठा जल ग्रहण कर 12 मई को मतदान प्रक्रिया में भागीदारी का संकल्प लिया। मौके पर ही ईवीएम व वीवीपैट लगाकर लोगों को इनके उपयोग बारे भी जागरूक किया गया।


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 12 मई को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक वोट डालने के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी जाति, धर्म, संप्रदाय की भावना से उपर उठ कर मतदान करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18 वर्ष की आयु के योग्य मतदाताओं को मतदान का अधिकार प्रदान किया गया है। चुनावों में प्रत्येक मत का महत्व होता है, इसलिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि चुनाव 5 वर्ष में एक बार करवाए जाते हैं, अत: लोकतंत्र के महापर्व में 12 मई को सभी गर्व के साथ मतदान करें। कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे।


उपायुक्त ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं। अपनी इच्छा और विवेक के अनुसार ही अपने वोट का भुगतान करें। अगर कोई व्यक्ति मतदाताओं को प्रभावित करने या बरगलाने का कार्य करता है तो ऐसे व्यक्ति की शिकायत उपायुक्त कार्यालय में लिखित रूप में, टोल फ्री नंबर 1950 अथवा 01662-283278 पर फोन करके, सी विजिल पर या ईएलसीओएमपीएलएआईएनटीएस 2019 एट जीमेल डॉट कॉम पर मेल के माध्यम से दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र से 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और नोटा 27 वें प्रत्याशी के रूप में रहेगा। जो मतदाता किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देना चाहता वह नोटा को अपना वोट डालकर इसे जाहिर कर सकता है लेकिन हर मतदाता को अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करना है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार स्वीप के तहत अब तक सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के बारे में जागरुक किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए मतदाता का नाम सूची में होना आवश्यक है और वोटर आई कार्ड भी होना जरुरी है। जिन मतदाताओं के पास वोटर आई कार्ड नहीं है वे 11 अन्य प्रकार के निर्धारित पहचान पत्रों के माध्यम से भी अपने बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर योजना अधिकारी जगदीश दलाल, साहायक योजना अधिकारी राधा कृष्ण एवं अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से राम सिंह, गुरूमुख सिंह एवं दिनेश इत्यादि भी मौजूद थे।