ग्रामीण क्षेत्र के 495 तथा शहरी क्षेत्र के 213 राशन डिपुओं पर वितरण की प्रक्रिया जारी : उपायुक्त

September 21, 2021

ग्रामीण क्षेत्र के 495 तथा शहरी क्षेत्र के 213 राशन डिपुओं पर वितरण की प्रक्रिया जारी : उपायुक्त

हिसार, 21 सितंबर रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिले में जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले राशन का वितरण सुचारू ढंग से तथा समय पर करने के निर्देश दिए हैं। राशन कार्ड उपभोक्ताओं को सितंबर माह के दौरान 42822.2 क्विंटल गेंहू का आटा, 667.89 क्विंटल नमक, 591.02 क्विंटल चीनी तथा पीएमजीकेएवाई योजना के तहत 34346.99 क्विंटल गेंहू का भी वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जिले में उपभोक्ताओं को दैनिक रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं रियायती दर पर मुहैया करवाने के लिए 708 डिपो स्थापित किए गए है, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 495 तथा शहरी क्षेत्रों में 213 डिपो सुचारू ढंग से अपना कार्य कर रहे हैं। जिले में 2 लाख 4 हजार 473 राशन कार्ड हैं, जिनमें अंत्योदय अन्न योजना के 16 हजार 859 राशन कार्ड, स्टेट बीपीएल के 18 हजार 743, सेंट्रल बीपीएल के 42 हजार 711 तथा ओपीएच के 1 लाख 26 हजार 160 राशन कार्ड बनाए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि सभी प्रकार के राशन कार्डों की 8 लाख 27 हजार 105 यूनिट हैं। विभाग द्वारा एपीएल के तहत जिले में 1 लाख 13 हजार 729 व्यक्तियों को राशन कार्ड जारी किए जा चुके हंै।
उन्होंने बताया कि एएवाई राशन कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम गेंहू का आटा 5 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से वितरित किया जा रहा है। एक किलोग्राम चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम, आयोडाइज्ड नमक एक किलोग्राम 4.50 रुपये प्रति किलोग्राम तथा पीएमजीकेएवाई के तहत 5 किलोग्राम गेहूं प्रति युनिट नि:शुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीपीएल राशन कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेहूं का आटा, एक किलो चीनी, एक किलो नमक उक्त भाव पर दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं को 5 किलोग्राम गेहूं का वितरण निशुल्क दिया जा रहा है। इसी प्रकार अन्य प्राथमिक परिवारों को 5 किलोग्राम गेहूं का आटा 5 रुपये प्रति किलो तथा 5 किलोग्राम गेंहू प्रति यूनिट निशुल्क वितरित किया जा रहा है।