भाजपा-जजपा नेताओं से उठा जनता का विश्वास : श्रुति चौधरी

September 20, 2021

भाजपा-जजपा नेताओं से उठा जनता का विश्वास : श्रुति चौधरी

निजामपुर, हरफुल सिंह रवि पथ :

रविवार को कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता व महेंद्रगढ़ भिवानी से पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कमानिया, अकबरपुर, बनिहाड़ी, गगूताना, नांगल दर्गू व गोलवा के ग्रामीण व पार्टी कार्यकर्ताओ से रूबरू हुई। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओ व पगड़ी के साथ पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का स्वागत किया गया। जहां पूर्व सांसद गदगद नजर आई। ग्रामीण दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओ व ग्रामीणो को संबोधित करते हुए भाजपा, जजपा गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश की आम जनता ही नहीं बल्कि कमेरे, मजदूर व व्यापारी वर्ग और उद्योग जगत मे त्राहि त्राहि मची है। जिस तरह से हमारे किसान कई माह से कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे हैं, लेकिन भाजपा जजपा गठबंधन सरकार इनकी मांगों को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर मनोहर सरकार युवाओं को धोखे में रखकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है। वहीं नेस्कॉम के पलायन की चेतावनी के बाद हमारे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के द्वारा प्रदेश के निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण को लेकर सियासत की झूठी वाहवाही लुटी जा रही है। वहीं भाजपा और जजपा नेताओं को लोग गांवों में भी घुसने नहीं दे रहे, क्योंकि इनके नेताओं से जनता का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है। साथ ही हरियाणा में हो रहे पेपर लीक को लेकर श्रुति चौधरी ने कहा कि आज सरकार के द्वारा हर युवा के साथ झूठा खेल खेला जा रहा है, जिससे हमारे युवाओ मे बेरोजगारी की संख्या बढती जा रही है। पूर्व सांसद श्रुति चौधरी नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कमानिया, अकबरपुर, बनिहाड़ी, गागूताना, नांगल दर्गू व गोलवा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुई थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि उद्योगों में हरियाणा राज्य के युवाओं को रोजगार देने में 75 प्रतिशत आरक्षण के बाद उद्योग जगत में हलचल शुरू हो चुकी है। इस कानून के बाद कोई निवेशक हरियाणा में निवेश करना तो दूर बल्कि नेस्कॉम गैर लाभकारी संस्था समेत 400 से 500 आईटी और बीपीओ सेक्टर के अलावा ऑटो मोबाइल और गारमेंट सेक्टर ने भी गुरुग्राम से पलायन की चेतावनी सरकार को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि आरक्षण कानून के बाद कंपनियां हरियाणा से गुरुग्राम से पलायन करने को मजबूर और इसी कानून की बदौलत विदेशी निवेशक भी हरियाणा राज्य से किनारा कर रहे हैं। पूर्व सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी तमाम निवेशकों को सिर्फ गुजरात तक निवेश करने को मजबूर कर रहे हैं। वहीं जीएसटी के माध्यम से सरकार उद्योगपतियों को परेशान कर रही है। उन्होने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले समय में कोई भैरूपिया के बहकावे में ना आकर विकास के प्रति कांग्रेस को वोट देकर विजय बनाएं। जिससे क्षेत्र को विकास की गति मिले। इस अवसर पर उनके साथ नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी राजाराम गोलवा, देवेंद्र निजामपुर, ललित भडाणा, संदीप, पूर्व सरपंच राजेंद्र, अशोक कुमार, धर्मेंद्र, एडवोकेट चन्द्रप्रकाश, विकास, बलजीत छिल्लर, सुभाष चोपड़ा, राजेश रावत, धोलाराम व इन्द्र सिरोही आदि के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।