कैप्टन भूपेन्द्र ने किया भाजपा जिला कार्यकारिणी का किया विस्तार

December 25, 2020

कैप्टन भूपेन्द्र ने किया भाजपा जिला कार्यकारिणी का किया विस्तार

हिसार रवि पथ :

भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र ने आज पार्टी प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद संजय भाटिया व जिला प्रभारी डा. औमप्रकाश पहल से विचार विमर्श कर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया है।

जिलाध्यक्ष कै. भूपेंद्र ने बताया कि कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला मीडिया प्रभारी व मीडिया सह प्रभारी, 56 कार्यसमिति सदस्य, 23 विशेष आमंत्रित सदस्य, 13 स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। इसके अलावा छह प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों, आईटी विभाग के जिला प्रमुख व सह प्रमुख तथा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है।
जिलाध्यक्ष कै. भूपेंद्र, वीरचक्र ने बताया कि राजेंद्र सपरा को जिला मीडिया प्रभारी व अंकित शर्मा को जिला मीडिया सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं सत्यपाल शर्मा, रामफल नैन, सुरेश गोयल, जयपाल बैंदा, मीना शर्मा पाबड़ा, रामचंद्र गुप्ता, सुखबीर डूडी, अरूणदत्त, सुनीता रेड्डू, घोलू गुर्जर, वीरेंद्र लाहोरिया, मंजू टूटेजा, गणेशदत्त शर्मा, जगमोहन यादव, सुभाषचंद्र मायड़, महावीर शर्मा नारनौंद, महाबीर जांगड़ा, सुमित्रा भादू, रेखा ऐरन, अशोक ढालिया, प्रवीण बंसल, रतन सैनी, सविता जाखड़ा, लोकेश महाजन, राधा कपूर, रूपेंद्र घनघस, शमशेर पंघाल, सुषमा नागपाल, सुनील वर्मा, जोगीराम खुंडिया, लक्ष्मी गोयल, कृष्ण सरसाना, अमी सिंह बिठमड़ा, हवा सिंह खिचड़, नीलम टूटेजा, राजबीर खेदड़ पार्षद, पित्तरमल, सुमित्रा मिर्जापुर, राजकुमार रोहिल्ला, राजा मेहता, ओमप्रकाश गर्ग, जयप्रकाश पार्षद, रणधीर बूरा राजली, होशियार सिंह फौजी चौधरीवास, ओमप्रकाश खिचड़, सज्जन मित्तल, सरोज बाला, विजय जांगड़ा, नरेंद्र रुहिल, प्रदीप पंघाल भगाना, छाजूराम शर्मा फौजी खरड़, विनोद पूनिया, मंजीत जांगड़ा, मुनीष गोयल, मनोज रहेजा व राममेहर फौजी मिलगेट को कार्यसमिति सदस्य गनाया गया है।


जिलाध्यक्ष कै. भूपेंद्र, वीरचक्र ने बताया कि विशेष आमंत्रित सदस्यों में रणबीर गंगवा, बृजेंद्र सिंह, ले.जन. डा. डीपी वत्स, डा. कमल गुप्ता, विनोद भ्याना, कैप्टन अभिमन्यु, गौतम सरदाना, श्रीनिवास गोयल, महावीर प्रसाद, कर्ण सिंह रानौलिया, ज्योति बैंदा, मंदीप मलिक, ब्रह्मदेव स्याहड़वा, सीमा गैबीपुर, नरेश नैन, जितेंद्र जोग, सुरेंद्र पूनिया, प्रो. छत्तरपाल, प्रो. संपत सिंह, वेद नारंग, सोनाली फोगाट व विक्रम गौड़ को शामिल किया गया है।
वहीं स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में अजय सिंधु, रामफल बूरा, सतीश ढाका, राजेंद्र लांबा, राममेहर लोहान, सतेंद्र सिंह, सुशील खर्ब, सुजीत कुमार, डा. सतपाल अहलावत, डा. योगेश बिदानी, एडवोकेट सुरेंद्र पान्नू, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी व डिप्टी मेयर जयवीर गुज्जर को शामिल किया गया है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रकोष्ठों में पवन खारिया को आजीवन सहयोग निधि प्रकोष्ठ, डा. नवनीत गोयल को चिकित्सा प्रकोष्ठ, कृष्ण लितानी को पंचायतीराज प्रकोष्ठ, ऑनरेरी कै. फकीरचंद सातरोड़ को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, संजय सेहरा को सहकारिता प्रकोष्ठ, मुनीष ऐलावादी को व्यवसायिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया गया है। आईटी विभाग में विजय नागपाल को जिला प्रमुख व अनिल कैरो को सह प्रमुख बनाया गया है। इसके अलावा ईश्वर मालवाल को ओबीसी मोर्चा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।