जेजेपी के संगठन में विस्तार

July 10, 2022

जेजेपी के संगठन में विस्तार

पंचायतीराज प्रकोष्ठ में 87 हलका-ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

चंडीगढ़, 10 जुलाई रवि पथ :

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए पंचायतीराज प्रकोष्ठ में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संजय कबलाना व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद 87 हलका एवं ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की। पार्टी द्वारा अंबाला कैंट हलके में हरविंद्र सिंह, अंबाला सिटी में बलकार सिंह, नारायणगढ़ में नरेश श्योराण, मुलाना में तेजिंद्र सिंह, भिवानी में सुबे पूर्व सरपंच, तोशाम में मुन्ना तितानी और बवानी खेड़ा में सतपाल को हलका अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं लोहारू के सिवानी ब्लॉक में महिपाल, बहल ब्लॉक में सुभाष सरपंच और लोहारू ब्लॉक में बीडीसी कृष्ण कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है।

दादरी हलके में फूल कुवर, बाढ़डा में नरेश कुमार, फरीदाबाद एनआईटी में नूर मोहम्मद, पृथला में विवेक सैनी सरपंच, बड़खल में विजय सिंह, तिगांव में संजीव सिंह, फतेहाबाद में विनोद कुमार, टोहाना में जसबीर सिंह, रतिया में मदन धमाल, पटौदी में मनजीत सिंह, बादशाहपुर में विक्रम वशिष्ठ, सोहना में महेश कुमार, हांसी में कृष्ण कुमार, नारनौंद में जितेंद्र सरपंच, बरवाला में कृष्ण कुमार, नलवा में सुभाष बेनीवाल, उकलाना में जगदीश धायल, आदमपुर में बलवान सैनी, झज्जर में वीरेंद्र, बादली में मुनेष चौहान, बेरी में राजेंद्र सिंह, बहादुरगढ़ में संजय पंचायती राज प्रकोष्ठ के हलका प्रधान होंगे।

इसी तरह जींद हलके में हरी कृष्ण, उचाना में राजीव, जुलाना में नरेश लाठर, सफीदों में राम मेहर, नरवाना में हवा सिंह, कैथल में परमजीत सरपंच, पूंडरी में कुलदीप पिल्लनी, कलायत में गांधी राम, गुहला में सतबीर सिंह, करनाल में सुखदेव नरवाल, नीलोखेड़ी में हरीश कुमार, असंध में प्रवीन कुमार, इंद्री में सतीश, घरौंडा में हरपाल सिंह, शाहाबाद में बलवंत सिंह, थानेसर में संजीव कुमार, लाडवा में जिला सिंह, पिहोवा में बलजीत सिंह, महेंद्रगढ़ में ओमकार, नारनौल में धन्ना राम, नांगल चौधरी में राकेश कुमार, अटेली में सुखबीर तंवर, नूंह में सिराजुद्दीन, फिरोजपुर झिरका में वसीम, पुन्हाना में रियाजुद्दीन, पलवल में मनजीत सरपंच, हथीन में राकेश कुमार, होडल में सुमेर सिंह को हलकाध्यक्ष बनाया है।

इनके अलावा पंचकुला हलके में राजीव कुमार, कालका में राम कृष्ण वर्मा, पानीपत ग्रामीण में विकास कादियान, इसराना में सुरेंद्र सिंह, समालखा में भूपेंद्र, रेवाड़ी में चंद्र हस, कोसली में अभय सिंह, बावल में सुदर्शन, रोहतक में आजाद सिंह, महम में प्रदीप डांगी, गढ़ी सांपला किलोई में बलराम, कलानौर में रामपाल, सिरसा में हनुमान गोदारा, कालांवाली में गुरप्रीत सिंह, डबवाली में गुरप्रीत पाना, रानियां में चमकौर सिंह, ऐलनाबाद में डॉ. रिछपाल, सोनीपत में महाबीर, गन्नौर में दलबीर सिंह, खरखौदा में नरेंद्र, राई में बलवान सिंह, बरोदा में बिजेंद्र लठवाल, गोहाना में नरेंद्र खानपुर कलां, यमुनानगर में महिपाल, जगाधरी में रवि कुमार, साढौरा में राजबीर सिंह और रादौर में देवी धायल पंचायती राज प्रकोष्ठ के हलका अध्यक्ष होंगे।