विशेष गिरदावरी के निरीक्षण के लिए उपायुक्त ने किया विभिन्न गावों का दौरा

September 29, 2020

विशेष गिरदावरी के निरीक्षण के लिए उपायुक्त ने किया विभिन्न गावों का दौरा

बालसमंद अनाज मंडी का दौरा कर फसल खरीद प्रबंधों को दूरूस्त करने के दिए निर्देश

हिसार, 29 सितंबर रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मंगलवार को जिला के विभिन्न गावों को दौरा किया और फसल खराबे की विशेष गिरदावरी के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव आर्य नगर, हिंदवान, सीसवाला, किरतान, काबरेल व सीसवाल आदि गांवों का दौरा किया। उपायुक्त ने सफेद मक्खी/कीट से खराब हुई कपास, मूंग, बाजरा इत्यादि फसलों को लेकर की गई अभी तक की विशेष गिरदावरी का मौके पर मिलान किया। उन्होंने किसानों से बातचीत कर फसल खराबे की जानकारी ली।
उपायुक्त ने किसानों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार ने सफेद मक्खी या कीट से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी के निर्देश जारी किए हैं। कपास फसल की स्पेशल गिरदावरी के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे। इस दिशा में विशेष गिरदावरी का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से विभिन्न फसलों को लेकर बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी जाना। उपायुक्त ने भरोसा दिलाया की विशेष गिरदावरी का कार्य पूर्ण होने के बाद उनकी खराब हुई फसल का उचित मुआवजा दिया जाएगा।
फसलों की विशेष गिरदावरी के निरीक्षण तथा मिलान के कार्य के उपरांत उन्होंने बालसमंद अनाज मंडी का भी दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने फसल खरीद को लेकर किए गए विभिन्न प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की समय रहते खरीद के प्रबंध पूरे किए जाएं तथा मंडियों में फसल बिक्री के लिए आने वाले किसानों के लिए पेयजल तथा शौचालय सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं की जाएं। अनाज मंडी में इधर-उधर फैली गंदगी को लेकर उन्होंने मार्केंट कमेटी के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को दूरूस्त करने के सख्त निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर एसडीएम राजेंद्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान, संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार, गांवों के सरपंच, पटवारी, नबरंदार आदि मौजूद थे।