विपक्षी विधायकों को भी मिलना चाहिए उचित मान-सम्मान

April 24, 2022

विपक्षी विधायकों को भी मिलना चाहिए उचित मान-सम्मान

हिसार, 24 अप्रैल रवि पथ :


जनप्रतिनिधि किसी भी पार्टी का क्यों न हो उसे प्रशासन द्वारा उचित व अपेक्षित मान-सम्मान मिलना ही चाहिए, यह संदेश हिसार के विधायक व स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने यमुनानगर मे जिला लोक संपर्क एंव कष्ट निवारण समिति की बैठक में दिया।
वे ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में रादौर से कांग्रेसी विधायक मौजूद थे, परंतु वे नाराज होकर बैठक छोड़ कर चले गए। थोड़ी देर के बाद कैबिनेट मंत्री की नजर उस ओर गई तो विधायक का सीट पर न देख कर अधिकारियों से इसकी जानकारी प्राप्त की। उनकी नाराजी का कारण यह था कि उनको पीछे एक कोने में सीट दे दी गई थी। मंत्री जी ने उनकी नाराजगी को उचित मानते हुए स्वयं सीट से उठ कर उन को बुलाने के लिए चलने लगे। बात बिगड़ती देख नगर निगम के मेयर मदन चौहान उन्हें रोकने के लिए नीचे गए व हाथ पकडक़र मंच पर ले आए व निकाय मंत्री के इशारे पर उन्हें यमुना नगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा की सीट पर आदर पूर्वक बिठाया। बाद में कांग्रेसी विधायक ने डॉ कमल गुप्ता का धन्यवाद किया व उनकी उदारता की प्रशंसा भी की। सभागार में उपस्थित सभी अधिकारी व कमेटी के सदस्य मंत्री जी की तारीफ किए बिना नही रह पाए।