प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से पृथला क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी : नयनपाल रावत

November 4, 2020

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से पृथला क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी : नयनपाल रावत

पृथला रवि पथ :

हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से पृथला क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और समूचे क्षेत्र में मजबूत सडक़ों का ऐसा जाल बिछाया जाएगा, जिससे एक गांव से दूसरे गांव जाने में ग्रामीणों को कोई असुविधा नहीं होगी और घण्टों का सफर चंद मिनटों में तय किया जाएगा। विधायक रावत बुधवार को क्षेत्र की दो प्रमुख सडक़ों का शिलान्यास करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 2 करोड़ 09 लाख की लागत से बनने वाली अलावलपुर से गोपीखेड़ा तक की सडक़ तथा एक करोड़ 43 लाख की लागत से बनने वाली कटेसरा से मोहना रोड का शिलान्यास किया। इन दोनों ही सडक़ों को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने सडक़ों का शिलान्यास करने पर विधायक नयनपाल रावत का फूल मालाओं से स्वागत कर उनका आभार जताया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि क्षेत्र के इन दोनों ही प्रमुख सडक़ों को बनवाने की मांग पिछले काफी समय से ग्रामीणों द्वारा उठाई जा रही थी और आने वाले दिनों में इन सडक़ों के बनने से लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है और इसी को लेकर वह जब-जब मुख्यमंत्री से मिलते है, तब-तब क्षेत्र के विकास के लिए अधिक से अधिक ग्रांट लाने का प्रयास करते है।

उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुनकर चंडीगढ़ भेजकर जो सेवा करने का मौका दिया है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरेंगे और आने वाले समय में विकास के मामले में पृथला क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने का काम करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विकास पुरूष की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा उन्नति के नए शिखर पर पहुंच रहा है वहीं पृथला क्षेत्र भी विकास की नई उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह आपसी वैरभाव भुलाकर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दें और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याे की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखे। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेंद्र भोले, ब्लाक मेम्बर मान सिंह, ओमप्रकाश तेवतिया, रामनारायण मेम्बर, बेगराज, राजेंद्र, भौंदा मेम्बर, ज्ञान कौशिक, लक्ष्मण तंवर एडवोकेट आदि मौजूद थे।