गाँव व शहर के सभी वार्डों का एक समान विकास करवाया : मिड्ढा

April 23, 2023

गाँव व शहर के सभी वार्डों का एक समान विकास करवाया : मिड्ढा

जनसंवाद कार्यक्रम के तहत वार्डवासियों से सीधे तौर पर हो रहे रूबरू

शहर के सभी वार्डों में जाकर अपना रिपोर्ट कार्ड कर रहे है पेश

रवि पथ न्यूज़ :

जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सभी गाँव व वार्डों का एक समान विकास करवाया गया है। किसी भी वार्ड में विकास कार्यों को लेकर जिसने भी उनसे मुलाकात की या फिर समस्या को रखा, तुरंत प्रभाव से उन समस्याओं को दूर करवाया। इसीलिए उन्होंने अब जनसंवाद कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वार्ड का दौरा करने का निर्णय लिया है। शनिवार को जींद भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा पटियाला चौक पर पंजाबी धर्मशाला में पहुँचे और जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पटियाला चौक वासियों से रूबरू हुए। इस दौरान पटियाला चौक वासियों ने कई समस्याएं उनके समक्ष रखी जिनका उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को आदेश देकर समाधान करवाया। गौरतलब है कि प्रत्येक गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के बाद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने अब शहर के प्रत्येक वार्ड में जाकर अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर रहे हैं। इस दौरान वार्डवासियों को उनके द्वारा करवाए गए कार्यों की जानकारी दी जा रही हे साथ ही वार्डवासियों की जो भी समस्याएं हैं उन्हें दूर करवाया जा रहा है। वहीं विधायक का यह जनसंवाद कार्यक्रम वार्डवासियों के लिए अपनी बात रखने का जरिया भी साबित हो रहा है। कार्यक्रम में वार्डवासियों द्वारा दिल खोल कर विधायक के समक्ष अपनी बात रखी जा रही है। विधायक भी सीधे तौर पर जनता से रूबरू होकर उनकी परेशानियों को समझ रहे हैं और तत्काल प्रभाव से उनका निदान करवा रहे हैं।शनिवार को पटियाला चौक की 36 बिरादरी ने विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा का स्वागत किया। मंच संचालन करते हुए प्रमुख समाजसेवी नंदलाल मिगलानी ने कहा कि डॉ कृष्ण मिड्ढा जैसा विधायक जींद को नही मिल सकता है जो गरीब आदमी के हर दुःख दर्द को समझते है। कोई व्यक्ति किसी भी समय इनके पास जा कर अपना काम करवा सकता है। 24 घंटे इनका फ़ोन उपलब्ध रहता है अगर फोन ना उठा पाए तो दुबारा उस नंबर पर फोन कर उस व्यक्ति को जवाब देने का काम करते है।हरियाणा में ऐसा कोई विधायक नही है जो इतना समय जनता को देता हो। आज जींद में जितने विकास कार्य चल रहे है वो पिछली किसी सरकार में नही होए है।

इस अवसर पर राधेश्याम चिलाना,अविनाश चावला,रवि चोपड़ा, हरीश एलहावादी,मंगत राम ग्रोवर, अशोक कपूर,लख्मीचंद सिन्धवानी, राधेश्याम मिगलानी, सोहनलाल खुराना,खरैती लाल शर्मा,दिनेश लखिना,वासदेव सिन्धवानी,सूरज मुंजाल, पार्षद सियाराम गोयल, शहीद-ए-आजम युवा क्लब के प्रधान सुभाष अनेजा व उनकी टीम,खटीक धर्मशाला के प्रधान सुरेंद्र कुमार,पार्षद गुलशन परुथी,पार्षद अनिल आश्री,पार्षद प्रतिनिधि अनिल पातलान,पार्षद प्रतिनिधि रणधीर राणा,डॉ अनिल लोहट,संजय गुलाटी,गीता गुलाटी,डॉ जिनेन्द्र, हरपाल सिंह,गुलशन आहूजा,मुकेश चहल, जयभगवान सिंगला, सुरेंद्र कादयान,संजय गोयल,रमेश खट्टर मौजूद रहे।

Tags: , , ,