टोहाना विस क्षेत्र के लिए 9 करोड़ 23 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कल : देवेन्द्र बबली

March 20, 2021

टोहाना विस क्षेत्र के लिए 9 करोड़ 23 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कल : देवेन्द्र बबली

टोहाना, 20 मार्च रवि पथ :

विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 21 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 9 करोड़ 23 लाख 3 हजार रुपये की पांच विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर क्षेत्र वासियों को सौगात देंगे। विधायक देवेन्द्र बबली ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दी है और करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करवाया जा रहा है। विधायक ने ग्रामीणों से भी आह्वान किया है कि वे गांव के चहुंमुखी विकास के लिए अपना अपेक्षित सहयोग दें और गांव में प्यार, प्रेम, भाईचारा बनाकर रखें।


विधायक ने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल पांच विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इन विकास परियोजनाओं में गांव दिगोह, इंदाछोई में पशु औषधालय, गांव रहनवाली व सिधानी में नहर आधारित जलघर तथा गांव जमालपुर शेखा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। गांव दिगोह व इंदाछोई के प्रत्येक पशु औषधालय भवन के निर्माण पर 32 लाख 58 हजार रुपये, गांव रहनवाली में एक करोड़ 25 लाख 20 हजार रुपये व गांव सिधानी में 3 करोड़ 67 लाख 40 हजार रुपये तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमालपुर को हाई से सीनियर सैकेंडरी अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा होस्टल सहित कुल 3 करोड़ 65 लाख 27 हजार रुपये की राशि का निर्माण कार्य किया गया है।