बच्चों के मानसिक, शारीरिक, सामाजिक विकास की नींव साबित होंगे प्ले स्कूल

April 1, 2022

बच्चों के मानसिक, शारीरिक, सामाजिक विकास की नींव साबित होंगे प्ले स्कूल

प्रदेश में 4000 प्ले स्कूल शुरू, राज्यमंत्री ने कैथल में किया उद्घाटन

स्कूल पूर्व शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे प्ले स्कूल

कैथल  रवि पथ :

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि आज के बच्चे हमारे भविष्य के निर्माता हैं और इस भविष्य को उज्ज्वल बनाने में प्ले स्कूल अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास के उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में प्रदेश में 4000 प्ले स्कूल शुरू हुए हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों, वर्करों को निर्देश देने के साथ-साथ अभिभावकों, विशेषकर गरीब, वंचित परिवारों से भी आह्वान किया कि वह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अधिक से अधिक पंजीकरण करवाएं।

शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने शक्ति नगर राजकीय प्राथमिक पाठशाला परिसर में स्थापित प्ले स्कूल का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने नन्हें-मुन्ने बच्चों, उनके अभिभावक एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज प्रदेश में 4000 आंगनवाडी प्ले स्कूल के तौर पर काम करना शुरू कर रहे हैं। इसमें सबसे अधिक 377 प्ले स्कूल कुरूक्षेत्र जिला में शुरू हो रहे हैं, जबकि कैथल में 240 प्ले स्कूल शुरू हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में पहले चरण में 4000 प्ले स्कूल शुरू करने का जो संकल्प लिया गया था, उसे आज महिला एवं बाल विकास विभाग पूरा कर रहा है।उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में भी स्कूल पूर्व शिक्षा को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है। इस व्यवस्था में हम 3 से 5 साल के बच्चे को खेल-खेल में सरल तरीके से सीखने की लगन पैदा करेंगे।

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि आंगनवाडी वर्कर प्ले स्कूल में आने वाले बच्चों को कविता, कहानी, संगीत के माध्यम से उनका सामाजिक, मानसिक और शारीरिक विकास करेंगी। उन्होंने विभाग की अधिकारियों, वर्करों को निर्देश दिए हैं कि वह प्ले स्कूल के दायरे में आने वाले सभी अभिभावकों को जागरूक करें तथा उन्हें अपने 3 साल से 5 साल तक के बच्चे को स्कूल में जाने से पहले प्ले स्कूल में भेजें। यही नहीं राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वह अपने बच्चे का पंजीकरण करवाएं और प्ले स्कूल में भेजें।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त निदेशक पूनम रमन, सीडीपीओ कमलेश गर्ग, अनीता नैन, गुरजीत, शशि, सुमन, मधु एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला शक्ति नगर के मुख्याध्यापक सुरेखा शर्मा, राम नरेश एवं सरोज समेत महिला एवं बाल विकास व शिक्षा विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।