विधायक व उपायुक्त ने लिया मुख्यमंत्री कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

October 25, 2020

विधायक व उपायुक्त ने लिया मुख्यमंत्री कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

हिसार, 25 अक्टूबर रवि पथ :

विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी व पुलिस अधीक्षक बलवंत सिंह राणा ने आज हिसार एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के लिए 27 अक्टूबर को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों व प्रबंधों का निरीक्षण किया। इस दौरान हिसार एयरपोर्ट व प्रशासन के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि जबकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी विशिष्ट अतिथि होंगे। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता को प्रबंधों के संबंध में अवगत करवाते हुए बताया कि कार्यक्रम को तीन भागों में बांटा गया है प्रथम भाग में भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रदेश के विभिन्न जिलों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी जिन पर कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों के साथ-साथ प्रदेश भर में लाइव प्रसारण के माध्यम से पूरा कार्यक्रम आमजन को दिखाई देगा।


उपायुक्त ने अधिकारियों को वीआईपी, पत्रकारों, व दर्शकों के बैठने, पेयजल व पार्किंग की व्यवस्था के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठने की व्यवस्था बनाते समय सामाजिक दूरी का समुचित ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कल दोपहर को कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल की जाएगी, इसलिए सभी अधिकारी अपनी तैयारियां व प्रबंध समय रहते पूरा कर लें।
इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री सुजीत कुमार, जेडब्ल्यूजी के सीनियर मेंबर कैप्टन राजेश प्रताप, एयरपोर्ट निदेशक एसएस बुधवार, एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एस गिल, प्रोजेक्ट कंसलटेंट एमएस दुहन, हिसार एसडीएम अश्वीर नैन, बरवाला एसडीएम राजेश कुमार, बीएंडआर के अधीक्षक अभियंता एनके तोमर, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ, एडीआईओ अखिलेश कुमार, प्रोटोकोल ऑफीसर सतपाल आर्य विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद थे।