विधायक देवेन्द्र बबली ने गांव भीमेवाला में किया खराब फसलों का निरीक्षण-स्पेशल गिरदावरी करने के लिए अधिकारियों से की बात

August 4, 2020

विधायक देवेन्द्र बबली ने गांव भीमेवाला में किया खराब फसलों का निरीक्षण
-स्पेशल गिरदावरी करने के लिए अधिकारियों से की बात

टोहाना 4 जुलाई रवि पथ :


टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने मंगलवार को गांव भीमेवाला में खराब नरमा और धान की फसलों का निरीक्षण किया। विधायक ने किसानों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी खराब फसल का सर्वे करवाया जाएगा।

मौके पर ही उन्होंने राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त विजय वर्धन और उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ को फोन करके स्थिति से अवगत करवाया और किसानों की फसल की गिरदावरी कर उन्हें जल्द मुआवजा देने को कहा। विधायक को ग्रामीणों ने बताया के तकरीबन 1050 से अधिक एकड़ में नरमा और धान की फसल तबाह हो गयी है।

जल की निकासी न होने से जलभराव हो गया है, जिसके कारण उनकी फसल खराब हुई है। विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने किसानों से कहा कि राजस्व विभाग उनकी खराब फसल की गिरदावरी करेगा और उन्हें उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में फसलों को नुकसान हुआ है, वहां सरकार द्वारा स्पेशल गिरदावरी करवाई जाएगी। विधायक ने फसलों में हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली और कहा कि प्रभावित किसान अपने फार्म भरकर संबंधित बीमा कंपनियों व कृषि अधिकारियों को दें ताकि उनकी समय से तसदीक करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि फसलों में हुए नुकसान का समुचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर अधिकारियों को उनके समाधान के संबंध में निर्देश दिए।

उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि गिरदावरी के संबंध में अगर कोई अधिकारी या पटवारी कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों व किसानों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।