बाबा साहेब के विचारों को जीवन में अपनाने की जरूरत : रणधीर धीरू

April 14, 2022

बाबा साहेब के विचारों को जीवन में अपनाने की जरूरत : रणधीर धीरू

भाजपा ने बरवाला हलका के गांव देवीगढ़ पुनिया में धूमधाम से मनाई डा. भीमराव अंबेडकर जयंती

बरवाला रवि पथ न्यूज़ :

भाजपा द्वारा आज बूथ स्तर पर बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसी के तहत बरवाला हलका के बूथ नंबर 7 गांव देवीगढ़ पुनिया में भी डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा जिला सचिव एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि महापुरुष किसी जाति व समाज के नहीं होते, बल्कि वे पूरे देश के पूजनीय होते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि समानता, स्वतंत्रता और बंधुता पर आधारित राष्ट्रवाद के प्रणेता भी हैं। उन्होंने हमेशा से ही शोषित व वंचित वर्ग को ऊपर उठाने का भरसक प्रयास किया। उन्होंने कहा कि डा. अंबेडकर आडम्बरों के खिलाफ थे। उन्होंने सदैव नारी को पुरूषों के समान मानने और सम्मान देने की वकालत की। उन्होंंने सदैव समाज में रहने वाले सभी लोगों को एकजुट होकर रहने का संदेश दिया। इसलिए आज उनका जन्म दिवस समरसता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डा. अंबेडकर के दिखाए गए रास्ते पर चल कर ही समाज में गरीब लोगों का उत्थान किया जा सकता है और देश व समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है।
रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि हमें डा. अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने देश में सामाजिक बराबरी की बात कही। उनका मानना था कि किसी भी समाज का विकास तभी संभव हैं जब हम सभी आपस में भाईचारा कायम करेंगे। डा. अंबेडकर ने समरसता की विचारधारा दी। उनक विचार आज के दौर में भी पूरी तरह से प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचारों को अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सभी को डॉ. अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश व प्रदेश के विकास में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि भाजपा का भी मानना है कि जब समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का विकास होगा तो समाज व देश का विकास होगा। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार कार्य कर रही है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पवन शर्मा, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन प्रवीन सैनी, अमन शर्मा, डॉक्टर वजीर गिल, राजपाल श्योराण, नरेश ग्रेवाल, प्रीतम सिंह, मास्टर नरसी, सत्यवान सिंह, भादर सिंह, सुभाष चंद्र, प्रदीप पंच, बनवारी लाल, रमाशंकर, सतीश वाल्मीकि व विनोद शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।