ओमिक्रॉन वेरिएंट एवं कोविड-19 के दृष्टिगत वैक्सीनेशन करवाना बहुत जरूरी है : उपायुक्त

January 4, 2022

ओमिक्रॉन वेरिएंट एवं कोविड-19 के दृष्टिगत वैक्सीनेशन करवाना बहुत जरूरी है : उपायुक्त

हिसार, 04 जनवरी  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिलावासियों से ओमिक्रॉन वेरिएंट एवं कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत वैक्सीनेशन करवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि जिले में दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे मामलों एवं सुरक्षा चक्र को मजबूती प्रदान करने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 की वैक्सीनेशन की दोनों डोज न लगे व्यक्तियों का सरकारी कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सरकारी/गैर सरकारी सस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर वैक्सीन की दोनों डोज न लगवाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व आम नागरिक के प्रवेश पर प्रतिबंध लगवाने के लिए पुलिस विभाग को चौकसी बरतने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए जा चुके हैं। उपायुक्त ने वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से जुड़े नागरिकों से वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने का अनुरोध किया है।