कोरोना वैक्सीन का कोई साइड इफैक्ट नहीं : डा. कमल गुप्ता

कोरोना वैक्सीन का कोई साइड इफैक्ट नहीं : डा. कमल गुप्ता

डीसीएम मिल में वैक्सीनेशन कैंप का किया निरीक्षण

हिसार, 27 जून :

हिसार के विधायक एवं वैक्सीनेशन योजना के प्रदेश संयोजक डा. कमल गुप्ता ने आज पार्टी पदाधिकारियों के साथ डीसीएम परिसर में लगे वैक्सीनेशन कैंप का दौरा किया और वैक्सीन डोज लेने आए नागरिकों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर विधायक डा. कमल गुप्ता की उपस्थिति में डीसीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश गोयल ने स्वयं कोविड-19 का टीकाकरण करवाया। राकेश गोयल ने बताया कि कोविड रूपी महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। हम अपनी मिल के सभी उच्चाधिकारियों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसका पूरा प्रभाव हमारी कंपनी के हजारों कर्मचारियों पर भी पड़ेगा और वो इसके लिए प्रोत्साहित होंगे।


इस अवसर पर विधायक डा. कमल गुप्ता ने कहा कि वैक्सीनेशन का कोई साइड इफैक्ट नहीं है। महामारी से बचने का यह सबसे कारगर उपाय है। टीकाकरण रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर शरीर में उत्पन्न होने वले सुक्ष्म जीवों को नष्ट करने का काम करता है। टीकाकरण से किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। यह शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है। विधायक डा. कमल गुप्ता ने बताया कि जिला में अभी तक कोविशिल्ड व कोवैक्सीन की 3 लाख 50 हजार 954 डोज दी जा चुकी हैं। हमारा लक्ष्य है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाए।