मेगा-ड्राइव में कोविड वैक्सिनेशन के प्रति नागरिकों ने दिखाया उत्साह

March 15, 2021

मेगा-ड्राइव में कोविड वैक्सिनेशन के प्रति नागरिकों ने दिखाया उत्साह

मंगलवार को भी जारी रहेगा अभियान

हिसार, 15 मार्च रवि पथ :

कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोमवार को जिले में चलाए गए मेगा ड्राइव के प्रति नागरिकों का खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही काफी संख्या में लोग वैक्सीनेशन करवाने निर्धारित केंद्रों पर पहुंचे और औपचारिकताएं पूर्ण कर कोरोना से बचाव का टीका लगवाकर स्वयं को सुरक्षित किया। मेगा ड्राइव के दौरान हैल्थकेयर तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा 60 साल आयु से अधिक के बुजुर्गों व 45 वर्ष से अधिक के गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
मेगा ड्राइव में जिले के विभिन्न सीएचसी व पीएचसी के अतिरिक्त अग्रोहा मैडिकल कॉलेज, नागरिक अस्पताल हिसार, हांसी, आदमपुर, अर्बन हैल्थ सैंटर सैक्टर 1 व 4 तथा सूचीबद्घ निजी अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन किया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम द्वारा शांति नगर स्थित कवि कालिदास लाईबे्ररी, नई सब्जी मंडी के समीप भीमराव अंबेडकर लाईब्रेरी, पटेल नगर स्थित नगर निगम लाईब्रेरी में भी नागरिकों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। सोमवार को कुल 62 स्थानों पर वैक्सीनेश किया गया। सायं 5:30 बजे तक 5072 नागरिक कोविड वैक्सीन लगवा चुके थे।


उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि मेगा ड्राइव के दौरान स्वास्थ्य विभाग को पार्षदों व पंचायत प्रतिनिधियों का आपेक्षित सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का यह अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के अतिरिक्त पंचायत प्रतिनिधि व पार्षदों से बुजुर्गों तथा अन्य लक्षित समूहों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की, ताकि कोई भी वैक्सीनेशन से वंचित न रह पाए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन करवाकर ही हम पूरी तरह से कोरोना महामारी को मात दे सकते हैं।