15 से 18 आयु वर्ग के 28 हजार 873 विद्यार्थियों को दी गई वैक्सीन की प्रथम डोज : कुलदीप सिहाग

January 6, 2022

15 से 18 आयु वर्ग के 28 हजार 873 विद्यार्थियों को दी गई वैक्सीन की प्रथम डोज : कुलदीप सिहाग

हिसार, 06 जनवरी  रवि पथ :

ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे एवं कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन लगाई जा रही है। वीरवार तक जिले के 28 हजार 873 विद्यार्थियों को वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है।

यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि खंड बरवाला के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों के 4 हजार 622, खंड आदमपुर के 3 हजार 460, खंड नारनौंद के 2 हजार 503, खंड हिसार-प्रथम के 3 हजार 88, खंड हिसार-द्वितीय के 5 हजार 495, खंड हांसी-प्रथम के 4 हजार 724, खंड हांसी-द्वितीय के 1730, खंड अग्रोहा के 1296 तथा खंड उकलाना के अंतर्गत आने वाले 1955 विद्यार्थियों को वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है।