15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का वैक्सीनेशन आरंभ, उपायुक्त ने राजकीय महाविद्यालय का दौरा कर प्रबंधों की समीक्षा की

January 3, 2022

15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का वैक्सीनेशन आरंभ, उपायुक्त ने राजकीय महाविद्यालय का दौरा कर प्रबंधों की समीक्षा की

हिसार, 03 जनवरी  रवि पथ :

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी युवाओं को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया हैं। इस अभियान की समीक्षा को लेकर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दौरा कर प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे एवं कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी शिक्षण संस्थाओं में को-वैक्सीन की डोज देने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाए। उपायुक्त ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य व अन्य स्टाफ सदस्यों को हिदायत दी कि वे सभी विद्यार्थियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विदेशी यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर सघन निगरानी रखने तथा विदेश से आने वाले व्यक्तियों की शत प्रतिशत सेंपलिंग करने के साथ-साथ उन्हें आइसोलेशन में रखे जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, उनके सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।