कोरोना महामारी की लड़ाई में वैक्सीनेशन सबसे कारगर हथियार : उपायुक्त

May 27, 2021

कोरोना महामारी की लड़ाई में वैक्सीनेशन सबसे कारगर हथियार : उपायुक्त

हिसार, 27 मई  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा है कि कोरोना महामारी की लड़ाई में वैक्सीनेशन सबसे कारगर हथियार है, इसलिए नागरिकों को बिना किसी डर व शंका के अपना और अपने पूरे परिवार का वैक्सीनेशन करवाने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति वैक्सीनेशन से अभी तक छूटे हुए हैं, वे जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन करवाएं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले के विभिन्न स्थानों पर नियमित रूप से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि अभी तक ज़िले में वैक्सीनेशन की कुल 2 लाख 38 हजार 935 वैक्सीन डोज दी गई हैं। वैक्सीनेशन के लिए 45 अस्पताल पीएमजेएवाई तथा 29 अस्पताल कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है। अभी तक 2 लाख 8 हजार 623 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इनमें 60 वर्ष से अधिक के 76 हजार 994 और 45 से 60 वर्ष के 77 हजार 556 लोगों को प्रथम डोज दी गई है।

इसके अलावा 13 हजार 304 हेल्थकेयर वर्कर्स, 5 हजार 546 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 35 हजार 223 लोगों ने पहली डोज ली है। इसके अतिरिक्त 30 हजार 312 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ली है। उन्होंने कहा कि जिले में नागरिकों को कोवैक्सीन तथा कोविशील्ड की डोज दी जा रही है। दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। अभी तक के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान इसके दुष्प्रभाव का कोई भी गंभीर मामला सामने नहीं आया है। इसलिए नागरिकों को बेझिझक अपना वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड-19 प्रोटोकॉल के सभी नियमों की भी पालना करनी होगी।