राजकीय महाविद्यालय में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित, विद्यार्थियों को वैक्सीन लगवाने के लिए किया प्रेरित
हिसार, 06 जनवरी रवि पथ :
राजकीय महाविद्यालय उकलाना में वीरवार को कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें को-वैक्सीन व कोविशिल्ड की पहली व द्वितीय डोज लगाई गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य रविंद्र नोथा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर व उपायुक्त के निर्देशानुसार महाविद्यालय में टीकाकरण शिविर लगाया गया है। शिविर में महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य व विद्यार्थियों के कोरोना जांच के लिए नमूने भी एकत्रित किए गए। नोडल अधिकारी डॉ तनुजा ने बताया कि महाविद्यालय के 45 प्रतिशत विद्यार्थी पहले ही वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं एवं उनके प्रमाण पत्र भी महाविद्यालय द्वारा जमा करवाए गए हैं। कॉलेज में विद्यार्थियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह जल्द से जल्द शिविर में आकर वैक्सीन लगवाएं ताकि कोरोना महामारी को बढ़ने से रोका जा सके। इस अवसर पर रुचि वधवा, नरेंद्र कुमार, अमित कुमार, मुकेश कुमार, इंदु, निशा, सतवीर, दीपक, अश्वनी, मुकेश, संदीप आदि मौजूद रहे।