उपायुक्त ने वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

June 15, 2021

उपायुक्त ने वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
प्रतिदिन 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित

हिसार, 15 जून  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रतिदिन 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित करने के भी निर्देश दिए हैं।

उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दृष्टिïगत अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जाए। वैक्सीनेशन के कार्य को गति देने के लिए शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन करने वाली टीमों की संख्या में भी बढ़ोतरी करें ताकि जिले के अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके। सामाजिक संगठन एवं जनप्रतिनिधि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आएं।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में 2 लाख 79 हजार 619 व्यक्तियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 2 लाख 43 हजार 668 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इसके अतिरिक्त 35 हजार 951 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है

सीएमओ डॉ रत्ना भारती ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए हरसभंव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विभाग के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शिविर आयोजित करके लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन विभिन्न चरणों के माध्यम से लगाई जा रही है, जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग, 45 से 60 वर्ष तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल हैं। इस अवसर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ तरूण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।