न्यू सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया दशहरा उत्सव 

October 5, 2022

न्यू सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया दशहरा उत्सव 

रवि पथ न्यूज़ :

आज न्यू सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दशहरा का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल मे बहुत बच्चों ने राम  की वेशभूषा धारण की। इसके अलावा रावण का पुतला बनाया गया जो समाज में प्रचलित बुराइयों का प्रतीक बना। इस अवसर पर रावण के रूप में विद्यमान बुराइयां जैसे इंटरनेट का गलत तरीके से इस्तेमाल, फोन पर समय नष्ट करना, नशे संबंधित बुराइयां व गलत संगत इत्यादि दर्शाई गई व बच्चों को इन बुराइयों से बचने तथा अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई। बच्चों द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियां दी गई।
राम ने अपने धनुष से रावण का वध किया। जैसे ही रावण के पुतले को आग लगाई तो बच्चे खुशी से झूम उठे व तालियां बजाने लगे | यह उत्सव हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है | कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों ने झूमकर नृत्य किया। दशहरा उत्सव पर स्कूल निदेशक रवि बिश्नोई व शारदा बिश्नोई ने बच्चों को संदेश दिया कि हमें इस उत्सव पर प्रण लेना चाहिए कि हमारे अंदर जो भी बुराई हैं उन को त्याग कर अच्छाई को अपनाना चाहिए। स्कूल प्रिंसिपल आशीष मौण ने बच्चों को बताया कि हमें प्रतिदिन मूल्यांकन करना चाहिए कि हमारे अंदर कितनी बुराई व कमियां है और हमें इन्हें दूर करने का प्रयत्न करना चाहिए। थोड़ी सी बुराई भी आपके व्यक्तित्व को प्रभावित करती है | जिस प्रकार अत्यंत बुद्धिमान, शक्तिशाली, ज्ञानवान रावण मात्र एक गलती से अपने और अपने कुल के विनाश का कारण बना इससे सीख ले कर हमें एक एक कर सभी बुराइयों को त्याग कर अपने जीवन एव कुल को मर्यादित व सफल बनाना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ मौजूद रहा |