राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह में जिला हिसार को मिले प्रथम व द्वितीय पुरस्कार

December 3, 2020

राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह में जिला हिसार को मिले प्रथम व द्वितीय पुरस्कार

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिले के अधिकारियों को किया संबोधित

हिसार, 03 दिसंबर  रवि  पथ :

प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि भविष्य की जरूरतों के अनुरूप हमें सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक प्रयोग करना होगा। इससे राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के प्रावधानों के अनुसार पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में भी काफी मदद मिलेगी। वे आज राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह के दौरान वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिलों के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऊर्जा सरंक्षण की दिशा में अहम कदम उठाए जा रहें हंै। इस दिशा में किसानों को सोलर पंपसैट प्रदान किए जाने को लेकर भी व्यापक कार्य किया जा रहा है।
राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह के दौरान जिला हिसार को ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए। वर्ष-2017-18 की अवधि के लिए ऊर्जा संरक्षण में सराहनीय कार्य करने पर राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार जिंदल स्टेनलैस स्टील को प्रदान किया गया, जबकि दूसरा पुरस्कार डीसीएम टैक्सटाईल मील को मिला। हिसार के लघुसचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के तहत ऊर्जा संरक्षण की दिशा में निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने वाले संस्थानों को पुरस्कृत किया जाता है।

इन मापदंडों में सभी पुरानी लाइटों को एलईडी लाइटों से बदलने, बीआईएस स्टार रेटिड उपकरणों का प्रयोग इत्यादि प्रावाधान किए गए है। 100 किलोवाट से अधिक के लोड वाले संस्थानों के लिए एनर्जी ऑडिट करवाया जाना अनिवार्य होता है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।