किसानों ने यूरिया किल्लत की भी रखी समस्या, मंत्री ने जीएम से बात कर यूरिया जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

November 24, 2020

किसानों ने यूरिया किल्लत की भी रखी समस्या, मंत्री ने जीएम से बात कर यूरिया जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

बजाड़, ढ़ाणी बाठोठा व खानपुर से आए ग्रामीणों की समस्या का भी किया समाधान

नारनौल, 24नवम्बर  रवी पथ :

प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव से उनके आवास पर मंगलवार को व्यापारियों व किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इन्होंने नारनौल मंडी में कपास की खरीद नहीं होने की समस्या से मंत्री को अवगत करवाया। जिस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ओमप्रकाश यादव ने सीसीआई के डीएम मोहित कुमार से दूरभाष पर बात की। डीएम ने मंत्री को बताया कि मंडी में कपास का स्टॉक अधिक होने के कारण अस्थाई रूप से दो-तीन दिन के लिए कपास की खरीद रोक दी गई है। प्रदेश में एक-दो जगह कपास के स्टॉक में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। नारनौल अनाज मंडी से किसानो की खरीदी गई कपास के स्टॉक उठा लिया जाएगा तब तुरंत दो-तीन दिन में कपास की खरीद सरकार द्वारा शुरू कर ली जाएगी।
इस दौरान मंत्री ओमप्रकाश यादव ने लोगों की बिजली पानी व अन्य मूलभूत समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका अधिकारियों से बात कर समाधान किया। मंत्री ओमप्रकाश यादव को ग्रामीणों ने बताया कि इस समय यूरिया खाद की किल्लत चल रही है।