सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण आम लोगों के हितों पर कुठाराघात- एडवोकेट खोवाल

March 17, 2021

सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण आम लोगों के हितों पर कुठाराघात- एडवोकेट खोवाल

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने बैंक व बीमा कर्मियों के हड़ताल का किया समर्थन

हिसार, 17 मार्च रवि पथ   :

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बैंक व बीमा कर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को जायज ठहराते हुए बीजेपी सरकार पर देश को निजी हाथों में बेचने का आरोप लगाया है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार जब से सत्ता में आई है, तभी से एक के बाद एक सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों में सौंप रही है, जो सीधे तौर पर कर्मचारियों व आम लोगों के हितों पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को बैंक व बीमा जैसे सार्वजनिक उपक्रमों पर भरोसा है, इसलिए उनमें आम आदमी खुलकर निवेश करता है। इसके विपरीत निजी कंपनियां न केवल कर्मचारियों का शोषण करती है, साथ ही वे केवल अपना लाभ देखती है और उन्हें लोगों की सेवाओं से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक बैंकों में सरकार की भागीदारी होने के कारण लोगों का उनपर विश्वास होता है और उन्हें अपने पैसे डूबने का कोई खतरा नहीं लगता।

लेकिन निजी बैंकों में यह खतरा हमेशा बना रहेगा और लोगों के पैसों की कोई गारंटी नहीं रहेगी। वहीं सरकारी बैकों के माध्यम से गरीब व आम लोगों को आसानी से बैंक लोन मिल जाता है, जिससे वे अपना काम आसानी से चला सकते है, लेकिन निजी बैंक आसानी से आम लोगों को लोन नहीं देंगे, जिससे आम लोगों को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपकर मोदी सरकार अपने गिने चुने औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाना चाहती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा लगातार इस पर सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों के चलते बीजेपी सरकार के प्रति लोगों का अविश्वास बढ़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।