उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली, लंबित मामलों के निपटान में गंभीरता से कार्य करने के दिए निर्देश

October 8, 2020

उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली, लंबित मामलों के निपटान में गंभीरता से कार्य करने के दिए निर्देश

हिसार, 08 अक्टूबर रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज कॉन्फ्रेंस कक्ष में राजस्व विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न राजस्व मामलों पर चर्चा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने बैठक में आबियाना वसूली, राजस्व विभाग के कोर्ट केसिज को ऑनलाइन करने, निशानदेही, बकाया जमाबंदी, इंतकाल व विशेष गिरदावरी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और इनके जल्द क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सभी उपमंडलाधीशों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने अधीन क्षेत्रों में अभी तक हो चुकी विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट जल्द से जल्द भिजवाएं ताकि फसल खराबे का मुआवजा किसानों को दिलाने की दिशा में आगामी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने आबियाना वसूली के संबंध में सभी तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को आवश्यक हिदायतें देते हुए कहा कि वे आबियाना वसूली की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर दें। साथ ही राजस्व मामलों से जुड़े सभी मामलों को पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए।
निशानदेही से जुड़े मामलों के संबंधित मामलों की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे निशानदेही के लंबति मामलों को जल्द पूरा करवाएं। इसी प्रकार से जमाबंदी के बकाया मामलों को भी जल्द निपटाया जाए। उपायुक्त ने कहा कि सभी उपमंडलाधीश अपनी यहां लंबित पड़ी सीएम विंडो, पीएम विंडो एवं सीपीग्राम की शिकायतों के निपटान में गंभीरता से कार्य करें।
बैठक में हिसार एसडीएम राजेंद्र सिंह, हांसी एसडीएम जितेंद्र अहलावत, बरवाला एसडीएम राजेश कुमार, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठï सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।