उपायुक्त ने कलेक्टर रेट निर्धारण सहित विभिन्न विषयों पर समीक्षा बैठक ली

August 24, 2020

उपायुक्त ने कलेक्टर रेट निर्धारण सहित विभिन्न विषयों पर समीक्षा बैठक ली

हिसार, 24 अगस्त  रवि पथ :


उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज कॉन्फ्रेंस कक्ष में राजस्व विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जिला में कलेक्टर रेट के निर्धारण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने बैठक में कलेक्टर रेट निर्धारण, आबियाना वसूली, राजस्व विभाग के कोर्ट केसिज को ऑनलाइन करने, सरल पोर्टल पर आने वाले मामलों को सेवा का अधिकार की समयावधि में निपटाने, निशानदेही, बकाया जमाबंदी, मेरी फसल मेरा ब्यौरा आदि की समीक्षा की और इनके जल्द क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों केा निर्देश दिए।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने राजस्व विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व अन्य विभागों के अधिकारियों से वर्तमान में जिला के विभिन्न भागों में कलेक्टर रेट व मार्केट रेट के संबंध में जानकारी ली। चर्चा में पाया गया कि पिछले कुछ समय से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के हिसार शहर में स्थित सेक्टरों के रिहायशी व व्यवसायिक प्लाटों के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान मार्केट रेट के आधार पर कलेक्टर रेट का निर्धारण किया जाएगा जिसे अगली बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा।
उपायुक्त ने आबियाना वसूली के संबंध में सभी तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को आवश्यक हिदायतें देते हुए उनके लिए वसूली की समय सीमा निर्धारित की। उन्होंने प्रत्येक तहसील व उपतहसील के बकाया आबियाना की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को 15 दिन से एक माह के भीतर आबियाना वसूली का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के सभी कोर्ट केसिज को ऑनलाइन किया जाए।


उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी सरल पोर्टल पर आने वाले आवेदनों को निर्धारित समयावधि में निपटाएं। निशानदेही से जुड़े मामलों के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित एसडीएम को रोस्टर बनाकर कार्य जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जमाबंदी के बकाया मामलों को भी जल्द निपटाने की हिदायतें दीं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के फार्म भरवाकर इन्हें लोन दिलवाने का लक्ष्य भी समय पर पूरा करें।


उपायुक्त ने कहा कि जिला में 25 अगस्त तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की फसलों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि किसानों को भविष्य में योजनाओं का लाभ पोर्टल पर पंजीकरण के आधार पर ही मिलेगा इसलिए सभी किसानों को अपनी फसलों के पंजीकरण के लिए प्रेरित व जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक गांव में एक सामुदायिक शौचालय बनवाया जाएगा। इसके लिए 80 हजार रुपये का अंशदान पंचायत द्वारा तथा 1.60 लाख रुपये का अंशदान अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय द्वारा दिया जा रहा है। यह कार्य 15 सितंबर से पहले पूरा करवा लिया जाए।

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश, हिसार एसडीएम राजेंद्र सिंह, हांसी एसडीएम बेलिना, बरवाला एसडीएम राजेश कुमार व नगर निगम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्रर डॉ. पीके  हुड्डा सहित अन्य  विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।