जिला हिसार में मंत्री, एमपी या विधायक ने 15 अगस्त पर कार्यक्रम किया तो करेंगे विरोध : किसान यूनियन

July 30, 2021

जिला हिसार में मंत्री, एमपी या विधायक ने 15 अगस्त पर कार्यक्रम किया तो करेंगे विरोध : किसान यूनियन

हिसार रवि पथ :

स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी की एक अहम बैठक उकलाना के किसान विश्राम गृह में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष काला कनोह ने की। इस बैठक में किसान यूनियन द्वारा कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि 15 अगस्त को जिला हिसार में अगर कोई सांसद विधायक या मंत्री तिरंगा फहराने के लिए कार्यक्रम में पहुंचेगा तो किसानों द्वारा उसका विरोध किया जाएगा। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि जिला अधिकारी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहरा कर कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। जिला के डीसी एसपी, एसडीएम या किसी भी अधिकारी का विरोध नहीं किया जाएगा।
इसके साथ साथ इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि हिसार जिले से एक बड़ी तिरंगा यात्रा सिंघु टिकरी बॉर्डर पर भेजी जाएगी। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि सावन महीने में हर गांव से कावड़ यात्रा के रूप में गांव की मिट्टी और पानी लेकर युवा बॉर्डर पर पहुंचेंगे और वहां पर उपस्थित बुजुर्गों के पांव धोने के साथ मिट्टी से उनका तिलक करेंगे।


15 अगस्त को सरसोद बिचपडी टोल प्लाजा के समीप शहीद स्टेडियम में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें किसान 15 अगस्त को अपना तिरंगा लहराएंगे।
इसी कार्यक्रम से जिलेभर में निगाह रखी जाएगी कि कोई भी सांसद विधायक या मंत्री अगर जिले में कार्यक्रम करता है तो यहां से सभी किसान इकट्ठे होकर उसका विरोध करने पहुंचेंगे।
बैठक में किसान नेता सुरेंद्र लितानी, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश बिठमड़ा, भाकियू जिला प्रधान काला कनोह, जिला प्रवक्ता जगदीप लाम्बा, जिला सलाहकार राजभक्त, महासचिव अमरजीत कुण्डू, ब्लॉक उकलाना प्रधान रमेश छिरंग,संदीप बिठमड़ा,खेता सिंह, अमित मुंड, स्वराज कड़वासरा, नरसी कनोह, कर्मबीर लितानी, ओमप्रकाश प्रभुवाला, ओमप्रकाश भेरियाँ, मा. धुपसिंह, वीरेंद्र नैन, राजेश कुमार बुढ़ाखेड़ा, कृष्ण बुढ़ाखेड़ा, रामकला लितानी, राजेश सिंह प्रधान, प्रदीप खेदड़, नरेंद्र पानू, रामकेश नैन, कुलदीप सहारण, सुमित खेदड़, संजय पहाड़िया, दलीप सिहाग,मनदीप बुरा, सरदूल आर्य, आईटी सेल के पदाधिकारी सुमित बुरा और मनीष भालोठिया समेत सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद थे।