पंचकूला शहर के कर्मचारी यूनियन का प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर इनेलो सुप्रीमो से मिला

May 24, 2022

पंचकूला शहर के कर्मचारी यूनियन का प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर इनेलो सुप्रीमो से मिला

चंडीगढ़, 24 मई रवि पथ :

पंचकूला शहर में घर-घर कूड़ा उठाने वाली कर्मचारी यूनियन के प्रधान मंजू कुमार की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। यूनियन के प्रधान ने इनेलो सुप्रीमो को बताया कि पिछले 30-35 साल से पंचकूला शहर में घर-घर जाकर कचरा उठाने का काम कर रहे हैं जिससे 800 घरों की रोजी-रोटी चलती है। नगर निगम पंचकूला ने उनका रोजगार छीन कर एक ऐसी प्राइवेट कंपनी को दे दिया है जो पहले से ही सोनीपत नगर निगम में 22 लाख के गबन करने की दोषी है और ब्लैक लिस्ट है।
प्रधान ने बताया कि उनकी यूनियन के छह सदस्यों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं जिसको लेकर यूनियन के लोग अनेकों बार नगर निगम मेयर और स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से मिल चुके हैं लेकिन केवल झूठे आश्वासन के आज तक कुछ नहीं मिला है। यूनियन प्रधान ने इनेलो सुप्रीमो से उनका रोजगार वापिस दिलवाने, उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाने और झूठे मुकद्दमे वापस कराने में सहयोग की अपील की। इनेलो सुप्रीमो ने कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की बात को गौर से सुना और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।