किसानों की समस्या को देखते हुए नौल्था गांव के पास पानीपत-रोहतक रेलवे लाइन पर बनेगा अंडरपास – डिप्टी सीएम

March 14, 2022

किसानों की समस्या को देखते हुए नौल्था गांव के पास पानीपत-रोहतक रेलवे लाइन पर बनेगा अंडरपास – डिप्टी सीएम

चंडीगढ़, 14 मार्च  रवि पथ ;

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बताया कि पानीपत जिला के इसराना विधानसभा क्षेत्र के गांव नौल्था के पास से जो पानीपत-रोहतक रेलवे लाइन गुजरती है, उस पर अंडरपास बनाने के लिए जल्द ही टेकअप किया जाएगा ताकि लोगों को उनके खेतों में आने-जाने में सुविधा हो सके।

डिप्टी सीएम ने बताया कि नौल्था गांव की 400 एकड़ कृषि भूमि रेलवे लाइन के दूसरी तरफ है, जिसके कारण सैकड़ों किसानों को खेत में जाने के लिए रास्ता नहीं है क्योंकि पुराना रास्ता रेलवे द्वारा बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों की इस समस्या को देखते हुए यहां जल्द अंडरपास बनाया जाएगा।

केएमपी पर बसेंगे पांच नए शहर – दुष्यंत चौटाला
सदन में एक अन्य सदस्य के सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा केएमपी पर पांच नए शहर बसाने का विजन है जिनमें से एक शहर पलवल में प्रस्तावित है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने के बाद पलवल में भी विकास के नए रास्ते खुलेंगे। सदस्य द्वारा पलवल में आईएमटी का सवाल पूछने पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की पदमा योजना के तहत प्रदेश सरकार ने वन-ब्लॉक वन-प्रोडक्ट का प्लान तैयार किया है जिससे प्रदेश में विकास एवं रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस योजना के तहत भी वहां संभावना तलाशने का आश्वासन दिया। उन्होंने लैंड पूलिंग पॉलिसी को प्रदेश के हित में अहम कदम बताते हुए कहा कि इस पॉलिसी के तहत जमीन लेकर उद्योग आदि स्थापित किए जा सकते हैं।