अर्बन एस्टेट-टू के विभिन्न पार्कों का महापौर व निगमायुक्त ने किया उद्घाटन

July 5, 2021

अर्बन एस्टेट-टू के विभिन्न पार्कों का महापौर व निगमायुक्त ने किया उद्घाटन

हिसार, 05 जुलाई  रवि पथ :

महापौर गौतम सरदाना व नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सोमवार को अर्बन एस्टेट-टू के विभिन्न पार्कों का उद्घाटन किया। इस दौरान पार्षद अमिता सिंह मौजूद रही। पार्कों के निरीक्षण के समय स्थानीय लोगों ने पार्कों में सुधार व बरसाती पानी के निकासी संबंधी समस्याओं से महापौर व निगमायुक्त को अवगत करवाया, जिनको लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि शहर में सभी वार्डों के पार्कों को खूबसूरत बनाया जा रहा है। पार्क को गोद लेने वाली संस्थाएं और आस पास के लोग द्वारा पार्कों का जिम्मा उठाने से शहर के पार्क हरे भरे हो गए है। पार्कों में बरसाती पानी की निकासी को लेकर रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए है, ताकि भूजल स्तर बेहतर हो सके। महापौर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पार्कों की देखभाल के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाते हुए उनकी जिम्मेदारी भी उठाएं। उन्होंने कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए अर्बन एस्टेट में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए है, जिससे लोगों की बरसाती पानी निकासी की समस्या का समाधान हुआ है। अर्बन एस्टेट के लोगों ने महापौर व नगर निगम प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से अब दो-तीन दिन पानी खड़ा नहीं रहता और यह कुछ ही घंटों में निकल जाता है।
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सेक्टरों की वेलफेयर एसोसिएशन बेहतर कार्य कर रही है और पार्कों को हरा भरा व खुबसूरत बना रही है। पार्कों को हरा भरा बनाने के साथ-साथ हमें अपने आस पास की खाली जगहों पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए, जिससे हमारा शहर हरा-भरा बन सके। महापौर ने सदानंद पार्क व शहीद भगत सिंह पार्क की देखरेख करने वाले माली सुरेश को भी माला पहनाकर सम्मानित किया।


इन पार्कों का किया उद्घाटन
इस अवसर पर स्वामी श्रद्धानंद पार्क, शहीद भगत सिंह पार्क, सर्वप्रिय पार्क, न्यू भारत माता पार्क, गीता पार्क तथा शास्त्री पार्क का उद्घाटन किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ पार्कों में जिम का सामान टुटा हुआ पाया गया। पार्कों में कुछ जगह पर पत्थर टुटे हुए थे तथा लाइट भी कम लगी हुई थी। इनको लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए
इस दौरान अर्बन मंडल अध्यक्ष सुशील बुडाकिया, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र, पूर्व पार्षद उदयीवर सिंह मिंटू वीरेंद्र कुमार आर्य,गंगादत अहलावत, एडवोकेट संजीव भारद्वाज, रामशरण बैनीवाल, जगदीश, सुरेश कुमार, सतबीर पूनिया, कृष्ण मनचंदा, तरूण कुमार, एमके अग्रवाल, रोहित, वीरेंद्र गुप्ता, विनोद नागपाल, राकेश आर्य आदि मौजूद रहे।