जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा,आईपीएस ने उप पुलिस अधीक्षक भारती डबास, एचपीएस सहित महिला थाना में नव निर्मित कक्ष का उद्घाटन किया
हिसार 30 दिसम्बर रवि पथ :
जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक महोदय ने महिला थाना में नव निर्मित कक्ष के निर्माण पर कहा कि यह कक्ष चाइल्ड फ्रेंडली हैं इसका निर्माण उप पुलिस अधीक्षक भारती डबास,एचपीएस व महिला थाना प्रबंधक निरीक्षक सुनीता के प्रयास से हुआ है। इस कक्ष को प्ले स्कूल का रूप दिया गया है। दीवार पर आकर्षक तस्वीरें बनाई गई है। बाल, किशोर पीड़ित या पीड़ित के साथ आने वाले बच्चे यह प्ले स्कूल जैसा महसूस करेगें। दीवारों पर प्रेरणादायक तस्वीरो के अलावा टाफी, बिस्किट और खेल सामग्री भी बच्चो को दी जाएगी। साथ ही प्रेरक प्रसंग वाली पुस्तके भी रहेगी। तनाव का माहौल ना हो इसकी भी व्यवस्था की गई है।
जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष में जो भी पीड़ित बच्चे या पीड़ित महिला के साथ आने वाले बच्चो को थाने में घर जैसा माहौल मिलेगा। महिला थाने में पोक्सो, जे जे एक्ट के अभियोग में कुछ समय के लिए अगर पीड़ित थाने में आए तो उन्हें पुलिसिया रोब की बजाय घर जैसा माहौल मिले। जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक ने चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष के लिए सिविल ड्रेस में एक महिला पुलिस अधिकारी व एक चुतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी की नियुक्ति की है। इस कक्ष का नाम फुलवारी रखा गया है।
उप पुलिस अधीक्षक भारती डबास, एचपीएस ने अपने संबोधन में कहा कि हमने बाल पीड़ितो को प्ले स्कूल और घर जैसा माहौल देने के लिए फुलवारी के माध्यम से एक कोशिश की है। जब भी हमारे पास कोई पीड़ित बच्चा या पोक्सो, जे जे एक्ट से संबधित कोई आएगा तो हम उसे चाइल्ड फ्रेंडली माहौल में लेके आयेगे और उससे काउंसलिंग कर सामान्य करेगे ताकि बच्चे को यह लगे कि वह थाने में ना होकर चाइल्ड फ्रेंडली माहौल में है।
जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा,आईपीएस ने महिला थाना में निर्मित चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष के लिए उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती भारती डबास, एचपीएस के प्रयास की सराहना की है।