‘उड़ान’ योजना के तहत पहली एयर टैक्सी का चंडीगढ़ से हिसार पहुंचने पर विधायक डॉ. कमल गुप्ता व उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया स्वागत

January 14, 2021

‘उड़ान’ योजना के तहत पहली एयर टैक्सी का चंडीगढ़ से हिसार पहुंचने पर विधायक डॉ. कमल गुप्ता व उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया स्वागत

विधायक बोले, हिसार में एकीकृत विमानन केंद्र की अपार संभावनाएं, एयरोट्रोपोलिस परियोजना तथा विशेष आर्थिक क्षेत्र के रूप में विस्तार देने की योजना पर कार्य जारी

हिसार, 14 जनवरी रवि पथ ;

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘उड़ान’ योजना के तहत पहली एयर टैक्सी का चंडीगढ़ से हिसार पहुंचने पर विधायक डॉ. कमल गुप्ता व उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने स्वागत किया। केंद्र सरकार की रिजनल कनैक्टिविटी स्कीम के तहत वीरवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यात्रियों को बोर्डिंग पास देकर तथा झंडी दिखाकर एयर टैक्सी को रवाना किया था। लगभग 2 बजकर 20 मिनट पर चंडीगढ़ से उड़ान भरने के बाद 4 सीटर एयर टैक्सी लगभग 3 बजकर 10 मिनट पर हिसार पहुंची। कैप्टन पुनम तथा कैप्टन वरूण सुहाग एयर टैक्सी को लेकर हिसार पहुंचे। दीप सिंह बावा तथा शुभम गौड एयर टैक्सी के पहले यात्री बने।
इस अवसर पर विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने एयर टैक्सी के शुभारंभ पर समस्त हिसारवासियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एयर टैक्सी कम्पनी ने फिलहाल 4 सीटर हवाई जहाज मंगाए हैं। यात्रियों को हिसार से चंडीगढ़ के लिए 1755 रुपये का किराया देना होगा। इसकी बुकिंग http://flyairtaxi.in  पर ऑनलाइन हो सकेगी। कम्पनी द्वारा प्राइवेट बुकिंग की सुविधा भी रखी गई है, जिसका किराया अलग होगा। शुरूआती चरण में हिसार से चंडीगढ़ के बीच हर रोज आवागमन की एक उड़ान निर्धारित समय पर होगी। उन्होंने कहा कि एयर टैक्सी कंपनी द्वारा 18 जनवरी, 2021 से हिसार से देहरादून और 23 जनवरी, 2021 को हिसार से धर्मशाला के लिए हवाई सेवा की शुरूआत की जाएगी।
विधायक डॉ. गुप्ता ने कहा कि हिसार में एकीकृत विमानन केंद्र की अपार संभावनाओं को देखते हुए अब इसे विश्व स्तरीय एयरोट्रोपोलिस परियोजना तथा विशेष आर्थिक क्षेत्र के रूप में विस्तार देने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एकीकृत विमानन केंद्र के विस्तार के लिए 10 हजार एकड़ अतिरिक्त भूमि की जरूरत होगी। इससे भविष्य की विभिन्न जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि 7 हजार 300 एकड़ भूमि का प्रावधान पहले ही किया जा चुका है। इस तरह यह संपूर्ण संयुक्त भूमि 17 हजार 300 एकड़ हो जाएगी। इसके बाद यह भारतवर्ष का एकमात्र ऐसा हवाई अड्डा होगा जो वाणिज्यिक और औद्योगिक दृष्टिï से परिपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि यहां हवाई यात्रियों को होटल, शॉपिंग मॉल, मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी व्यापक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। डॉ. गुप्ता ने कहा कि एयरोट्रोपोलिस परियोजना में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सैन्य हार्डवेयर, एयरोस्पेस से संबंधित वस्तुएं, एयरक्राफ्ट का रख रखाव, पार्ट्स की मरम्मत व ओवरहालिंग, टेक्नोपार्क, फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री, मेडिकल हब, फिल्म सिटी तथा फूड पार्क सहित कुल 15 परियोजनाएं विकसित की जा सकती हैं


इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने भी एयर टैक्सी कंपनी, हिसार हवाई अड्डïे के अधिकारियों तथा एयर टैक्सी के यात्रियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि एयर टैक्सी कंपनी की तरफ से भविष्य में देश के अन्य कई बड़े शहरों के लिए भी हवाई सेवा आरंभ करने की योजना है। उपायुक्त ने इस दौरान अधिकारियों से हिसार हवाई अड्डïे के विस्तारीकरण को लेकर चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली। इस अवसर पर डॉ. प्रतिभा गुप्ता, एसडीएम अश्वीर नैन, भाजपा नेता सुजीत कुमार, सुरेश गोयल धुपवाला, अंजनी कंसल, विकास जैन, नरेश सिंघल, प्रकाश अग्रवाल, लोकेश असीजा, रामचंद्र गुप्ता, सुरेंद्र सैनी, महाबीर जांगड़ा, मोहित गोयल, पंकज, प्रवीन पोपली, विरेंद्र शर्मा, अशोक मगु सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।