हर त्यौहार का है अपना महत्व, मिलजुल कर मनाएं खुशी : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज

November 3, 2021

हर त्यौहार का है अपना महत्व, मिलजुल कर मनाएं खुशी : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज

दीपावली में दीपक की तरह जगमग हो हमारी जिंदगी एचएयू कुलपति व अन्य अधिकारियों ने की दीवाली पूजा, दीपावली पूजा समारोह आयोजित

हिसार : 3 नवम्बर रवि पथ :

देश में हर त्यौहार की अपनी अलग महत्ता है। सभी को मिलजुल कर इन त्यौहारों में खुशियां मनानी चाहिए। ये विचार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार एवं गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने व्यक्त किए। वे विश्वविद्यालय में वित्त नियंत्रक कार्यालय की ओर से आयोजित दीपावली पूजन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस दौरान विश्वविद्यालय में लक्ष्मी व गणेश की पूजा की गई ताकि विश्वविद्यालय के भण्डार यूं ही धन-धान्य से भरे रहें और सब पर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे। कुलपति महोदय ने कहा कि दीपावली त्यौहार दीपों का पर्व है जिससे संदेश मिलता है कि हमारे जीवन में भी इसी प्रकार सदैव खुशियां जगमगाती रहें। इसके लिए हमें कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करना होगा तभी हम लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे और जीवन को खुशियों से भर पाएंगे। उन्होंने वित्त नियंत्रक कार्यालय की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत व लगन का ही फल है कि आज विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों व पेंशनर्स के काम व भुगतान समय पर हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार का भी धन्यवाद देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को उनका सदैव सहयोग रहा है, जिसके चलते विश्वविद्यालय में कभी बजट की कमी नहीं रहती और विश्वविद्यालय दिन-दौगुणी रात चौगुणी प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने सभी को धरतेरस, छोटी दीवाली व दीवाली की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम सब का यह सामाजिक दायित्व बनता है कि जिस प्रकार हम अपने घर पर दीवाली का त्यौहार मनाएं उसी प्रकार किसी गरीब के घर में भी दीवाली का दीपक जगमग होना चाहिए। इसके लिए हमें गरीबों की हरसंभव मदद करनी चाहिए। विश्वविद्यालय के वित्त-नियंत्रक व कार्यक्रम के आयोजक नवीन जैन ने कहा कि इस दीवाली पर अधिक से अधिक मिट्टी के दिये जलाएं ताकि किसी गरीब के घर भी अच्छे से दीवाली मन सके। इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एस.के. महता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस.के. पाहुजा, ज्वाइंट डायरेक्टर(ऑडिट)सतबीर कोहली, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, एसवीसी कपिल अरोड़ा, एसपीएस सुरेंद्र सलूजा, उप-वित्त नियंत्रक शोभित कपूर सहित कुलपति कार्यालय व वित्त नियंत्रक कार्यालय के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।