उकलाना के तीन मुख्य चौराहों पर लगेंगे आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल

June 1, 2021

उकलाना के तीन मुख्य चौराहों पर लगेंगे आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल

हलके के कई गांवों में मुख्य चौराहों तथा बस स्टैंड पर लगाई जाएंगी हाई मास्ट लाइटें

हिसार, 1 जून  रवि पथ :

हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने एक और जहां गंभीर हुई कोरोना महामारी पर बेहतर प्रबंधन के माध्यम से काबू पाया, वहीं जनहित के विकास के कार्यों को भी लगातार जारी रखा। इसी कड़ी में अब उकलाना के मुख्य चौराहों पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल स्थापित किये जाएंगे। इसी प्रकार से हलके के कई गांवों में मुख्य चौराहों तथा बस स्टैंड पर हाई मास्ट लाइटें भी लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि उकलाना शहर में सिरसा-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर दौलतपुर टी-प्वाइंट, बुढ़ाखेड़ा टी प्वाइंट तथा श्री कृष्ण गौशाला टी प्वाइंट पर सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे थे। इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारियों को यहां पर आधुनिक ट्रैफिक लाइटें सिग्नल स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे। अब सरकार द्वारा उपरोक्त तीनों टी प्वाइंट पर आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए 35 लाख 58 हजार रुपए की राशि मंजूर की गई है।

इन ट्रैफिक सिग्नल से वाहन चालकों को आवागमन करने में सुविधा रहेगी तथा यहां पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। राज्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ-साथ उकलाना हलके के कई गांवों में भी मुख्य चौराहों तथा बस स्टैंड पर हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश का पूरा विकास करवाया जा रहा है और छत्तीस बिरादरी के लोगों के हितों के लिए नई-नई योजनाएं बनाकर लागू की जा रही है। उकलाना हलके में करोड़ों रुपए की विकास राशि से अनेक विकास कार्य चल रहे हैं, ताकि गांवों का पूरा विकास हो सके।