चमार खेड़ा गांव की छात्रा मोनिका सहित अंकित और पल्लवी को समाजसेवी कर्मकेश ने तीनों छात्र-छात्राओं को नगद राशि देकर किया प्रोत्साहित

July 22, 2020

चमार खेड़ा गांव की छात्रा मोनिका सहित अंकित और पल्लवी को समाजसेवी कर्मकेश ने तीनों छात्र-छात्राओं को नगद राशि देकर किया प्रोत्साहित

22 जुलाई उकलाना रवि पथ :

ब्लॉक उकलाना के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चमार खेड़ा की छात्रा मोनिका ने कला संकाय में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर अपने क्षेत्र, माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया है। इसी के साथ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चमार खेड़ा के अंकित और पल्लवी ने भी टॉप टेन में अपना दबदबा कायम रखा। समाजसेवी कर्मकेश ने इस उपलब्धि के लिए मोनिका सहित अंकित और पल्लवी को नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया। कर्मकेश ने कहा कि बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में मोनिका,अंकित और पल्लवी ने ना सिर्फ माता-पिता गुरुजनों का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कर्मकेश ने कहा कि उन्हें गर्व है कि राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्र-छात्राओं ने प्रदेश भर में अपने स्कूल माता पिता का नाम चमकाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस शानदार उपलब्धि के लिए वह तीनों छात्र-छात्राओं सहित पूरे स्कूल स्टाफ सदस्यों को भी शुभकामनाएं देते हैं।

जिनके कठिन परिश्रम के कारण ही आज गांव के स्कूल का परीक्षा परिणाम इतना शानदार रहा है। कर्मकेश ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चमार खेड़ा में पहुंचकर मोनिका को 11 सौ रुपए और अंकित और पल्लवी को पांच सौ,पांच सौ की नकद राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल सुमित पातड़, विनोद कुंडू, जगदीप घायल,राजेश सिवाच, शिक्षा समिति चमार खेड़ा के सदस्य जगजीत बसेरा, अनुराग छिरंग, विजय लंबोरिया, पवन जांगड़ा, कृष्ण मेहला सहित अनेक ग्रामीण और ग्राम पंचायत के सदस्य मौजूद रहे।