बड़ोपट्टी टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर दायरे में आने वाले गांव को होने वाली दिक्कतों को लेकर होगी मीटिंग :बलवान सुंडा

July 15, 2020

बड़ोपट्टी टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर दायरे में आने वाले गांव को होने वाली दिक्कतों को लेकर होगी मीटिंग

भ्याण खाप के पदाधिकारियों की मीटिंग 16 को बिचपडी गांव की मैन चौपाल में

15 जुलाई रवि पथ बरवाला :

बाडो पट्टी टोल प्लाजा के आसपास के 10 किलोमीटर दायरे में आने वाले गांव के ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधा में अब दिक्कत आ सकती है दरअसल नरवाना टोल पर कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार की घटना के बाद अब टोल प्लाजा पर पुलिस की तैनाती रहेगी और अब टोल को लेकर एनएचआई टोल अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं।

16 जुलाई को भ्याण खाप के पदाधिकारियों की मीटिंग बिचपड़ी गांव की मैन चौपाल में 10 बजे आयोजित होगी। टोल प्लाजा द्वारा आसपास के करीब 12 गांवों को दी जाने वाली छूट को लेकर खाप के लोगों ने मीटिंग3 बुलाई है। जानकारी देते हुए खाप प्रवक्ता बलवान सुंडा ने बताया कि बाडो पट्टी टोल प्लाजा के आस पास 10 किलोमीटर दायरे के सुलखनी, बुगाना, धिकताना, बहबलपुर, खेड़ी बर्की, जेवरा,जुगलान,सरसौद, बिचपडी, बालक, खेदड़, बाडो पट्टी सहित इन 12 गांव को छूट दी गई है। 16 जुलाई बृहस्पतिवार को खाप की मीटिंग बुलाई गई है आज होने वाली मीटिंग में ही खाप पदाधिकारियों से सलाह मशवरा कर आगे की रणनीति बताई जाएगी।