जींद से करनाल जाने वालों के लिए सफर हुआ मंहगा, इतना देेना होगा टोल

November 7, 2020

जींद से करनाल जाने वालों के लिए सफर हुआ मंहगा, इतना देेना होगा टोल।

7 नवंबर 2020, रवि पथ :

करनाल – कोरोना महामारी के कारण पूरा देश आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। लॉकडाउन के दौरान न जाने कितने लोगों का रोजगार छिन गया। लोगों को रोजी रोटी के लिए भी कमाई का कोई माध्यम नहीं बचा। एक तो कोरोना की मार दूसरी और बढ़ती मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। इसी के चलते आज आम लोगों की जेब पर कुछ और असर पड़ेगा।

जींद हाइवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए आज से सफर महंगा हो गया है क्योंकि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडियां ने इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्योंत गांव के पास बने टोल प्लाजा पर शनिवार से टोल लगाना शुरु कर दिया है। करनाल शहर के आईटीआई चौक से सीधे जींद तक करीब 85 किलोमीटर का नेशनल हाईवे 709ए का 200 करोड़ की लागत से बना है। ये रास्ता जींद से हिसार को भी जोड़ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने करनाल के असंध क्षेत्र से प्रयोग और गुल्लरपुर गांव के बीच टोल प्लाजा बनाया है। इस टोल प्लाजा पर खेती के काम के लिए इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर पर छूट रहेगी लेकिन कमर्शियल कार्यों के लिए प्रयोग होने वाले ट्रैक्टर पर टोल लगेगा।

कार, जीप, वैन हल्के वाहनों पर एक तरफ से 65 रुपए, 24 घंटे में वापसी पर 95 रुपए, मासिक पास 2135 रुपए का होगा। हल्के कमर्शियल, हल्के माल वाहन व मिनी बस पर एक तरफ से 105 रुपए, 24 घंटे में वापसी पर 155 रुपए, मासिक पास 3445 रुपए बस एवं ट्रक पर एक तरफ से 215 रुपए, 24 घंटे में वापसी पर 325 रुपए, मासिक पास 7220 रुपए होगा। कमर्शियल वाहन तक एक तरफ से 235 रुपए, 24 घंटे में वापसी पर 355 व मासिक पास 7875 रुपए होगा। हेवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी अर्थ मूविंग मल्टी एक्सेल व्हीकल पर एक तरफ से 340 रुपए, 24 घंटे के अंदर वापसी पर 510 रुपए, मासिक पास पर 11320 रुपए तथा ओवरसाइज वाहन पर एक तरफ से 415 रुपए, 24 घंटे के अंदर वापसी पर 620 रुपए, मासिक पास 13780 रुपए का होगा।