टोहाना में धूमधाम से मनाया गया गोगा नवमी का त्यौहार, समाजसेवी हरपाल ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत|
टोहाना 14 जुलाई रवि पथ :
टोहाना में रतिया रोड स्थित गोगा मैड़ी धाम में सर्वजातीय गोगा मैड़ी धाम समिति द्वारा गोगा नवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर टोहाना के समाजसेवी हरपाल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। हरपाल सिंह ने गोगा महाराज पर चादर चढ़ाकर धाम में माथा टेका।
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए हरपाल सिंह ने कहा कि देवी-देवता सभी धर्मों व जातियों के एक समान होते है। हमे एक-दूसरे के देवी-देवताओं का आदर-सम्मान करना चाहिए। गोगा नवमी का त्यौहार हमे एक-दूसरे को जोड़ने की प्रेरणा देता है। हमारी ओर से सभी लोगो को गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हरपाल सिंह ने समिति सदस्यों को गोगा धाम के रख-रखाव के लिए 21 हजार रूपये की सहयोग राशि दी। समिति सदस्यों ने हरपाल सिंह का तहदिल से धन्यवाद किया। कार्यक्रम में गोगा मैड़ी समिति के संरक्षक संजय पंवार,प्रधान राजकुमार, उप-प्रधान विनोद कुमार अठवाल,रोहित कुमार,अनु बारोका,कृष्ण चावला, ईश्वर अठवाल,अशोक कुमार,रजत चावला,राहुल,नरेश कुमार,मनीष कुमार,अमन अठवाल,विधि लैब प्रबंधक राजेश वर्मा,सुनील कुमार मौजूद थे।