शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और रोजगार के लिए कार्य करेगी सीएसआर चैरिटेबल फाउंडेशन : हरपाल सिंह बुढानीया

July 13, 2020

शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और रोजगार के लिए कार्य करेगी सीएसआर चैरिटेबल फाउंडेशन : हरपाल सिंह बुढानीया

टोहाना के युवाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए अभियान चलायेगा सीएसआर ट्रस्ट

13 जुलाई टोहाना रवि पथ


टोहाना के प्रतिभावान युवाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए बुढानीया चैरीटेबल ट्रस्ट बड़े स्तर पर अभियान चलायेगा। टोहाना में आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट का शुभारंभ करते हुए ट्रस्ट के संस्थापक हरपाल सिंह ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि देश मे कोरोना महामारी चल रही है। सबसे पहले तो ट्रस्ट टोहाना हल्के के लोगो को कोरोना से बचने के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलायेंगे। इसके लिए टोहाना हल्के के विभिन्न गांवों में जागरूकता शिविर लगाये जायेंगे। संस्था द्वारा एक लाख मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम में टोहाना के समाजसेवी डॉ शिव सचदेवा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे गणमान्य व्यक्तियों व पत्रकारों को मास्क व सेनेटाइजर बांटे गये।


1.युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े स्तर पर चलेगा अभियान।
हरपाल सिंह बताया कि टोहाना हल्के के युवाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जायेगा, जिसमें योग्यता अनुसार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के विशेष सहयोग दिया जायेगा। हरपाल सिंह के अनुसार
हल्के के होनहार युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए ट्रस्ट के बैनर तले एक ट्रेंनिग सेंटर चलाया जायेगा। युवाओं की प्रतिभा अनुसार निजी क्षेत्र में उनको रोजगार दिलाने के लिए अवसर दिये जायेंगे।


2.खेल व शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान युवाओं को ट्रस्ट करेगा विशेष सहयोग।
हरपाल सिंह के अनुसार टोहाना हल्के के खेल व शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान युवाओं को ट्रस्ट की ओर से विशेष सहयोग दिया जायेगा ताकि वह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके। ऐसे युवाओं की स्क्रीनिंग के लिए हल्के में एक “टेलेंट सर्च” नामक कार्यक्रम चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले युवाओं का पहला टेस्ट लिया जायेगा उसके बाद योग्य युवाओं को ट्रस्ट द्वारा विशेष सहयोग दिया जायेगा।


कार्यक्रम में हरपाल सिंह के बड़े भाई भलेराम बुडानिया,भारत विकास परिषद सदस्य अनूप कुमार,विधि लैब प्रबंधक राजेश वर्मा,सुनील कुमार,रहनावली के नंबरदार सर्वजीत सिंह,उमेद सिंह,रत्न सिंह,मांगे राम बुढानीया,बलिंद्र सिंह,सतबीर फौजी।