हरियाणा में भी गढ़ तोड़ने का काम करेगी आम आदमी पार्टी: डॉ. सुशील गुप्ता

May 11, 2022

हरियाणा में भी गढ़ तोड़ने का काम करेगी आम आदमी पार्टी: डॉ. सुशील गुप्ता

हरियाणा के 7200 गांवों में कर रहे हैं संगठन निर्माण का काम: डॉ. गुप्ता

2024 में सभी 90 सीटें जीत कर रिकॉर्ड कायम करेगी आम आदमी पार्टी: डॉ. गुप्ता

दिल्ली के रोज़गार मॉडल की तर्ज पर देंगे हरियाणा के युवाओं को रोज़गार: डॉ. गुप्ता

हिसार, 11 मई, 2022  रवि पथ 

हरियाणा में फ्री बिजली-पानी देने, हरियाणा में अपराध के राज को खत्म करने, हरियाणा में व्यवस्था के बदलाव के लिए और अच्छे स्कूल और बेहतर अस्पताल के लिए 29 मई को सुबह 11 बजे कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब बदलेगा हरियाणा रैली को संबोधित करेंगे। नया आगाज होगा, बेरोजगारों को रोज़गार देने के लिए, व्यवस्था परिवर्तन के लिए, भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रदेश के लाखों लोग इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे। ये बात डॉ. गुप्ता ने हिसार में आम आदमी पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन दौरान प्रेस वार्ता के दौरान कही। वे सोमवार को हिसार में कुरुक्षेत्र रैली को लेकर न्योता देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का आम जान में महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। लोग आम आदमी पार्टी नीतियों की तरफ बड़ी आस से देख रहे हैं, दूसरी तरफ गाँव के गाँव आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, प्रदेश के 7200 गांवों में संगठन विस्तार का काम जोरों से चल रहा है। जल्द ही प्रदेश का सबसे बड़ा राजनेतिक संगठन आपके सामने होगा। लोगों ने मन बना लिया है, आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है और आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटें जीतेगी। इस मौके पर लक्ष्य गर्ग, संजय बूरा, डॉ. दिव्या मेहता, जगदीश तायल, भारती उकलाना, गंगधार, मनजीत रंगा, सीताराम, सुदेश बूरा सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

बॉक्स
बेरोजगारों को नौकरी देने की बजाय शराब के नशे में डुबोना चाहती है सरकार: डॉ. गुप्ता
राज्यसभा सांसद ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने एक फैसले से प्रदेश के बेरोजगारों को शराब के नशे में डुबोने का काम किया है। उन्होंने बताया कि अब सुबह आठ बजे तक बार खुलेंगे। आपको सुबह-सुबह हर गली और मोहल्ले में शराबी दिखेंगे। देश में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी वाला राज्य अब युवाओं को नशे में डुबोना चाहती है, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार ये फैसला वापस नहीं लेती, आम आदमी पार्टी इसका विरोध करेगी और जरूरत पड़ने पर प्रदेश भर में आन्दोलन चलाया जायेगा।

बॉक्स
रोजाना नए रिकॉर्ड कायम कर रही बीजेपी-जेजेपी सरकार: डॉ. गुप्ता
डॉ. गुप्ता ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी सरकार रोजाना नए रिकॉर्ड कायम कर रही है, प्रदेश बेरोज़गारी में देश में नंबर वन है, महंगाई में नंबर वन है, प्रदेश के बच्चे-बच्चे पर क़र्ज़ है। भ्रष्टाचार में प्रदेश में रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली तर्ज़ पर रोज़गार मॉडल प्रदेश में लागू करेगी और प्रदेश में पहली बार रोज़गार मॉडल बजट लाने का काम करेगी।

बॉक्स
निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ेगी आम आदमी पार्टी: डॉ. गुप्ता
वहीँ उन्होंने निकाय चुनावों को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव भी सिंबल पर लड़ने का काम करेगी। आम आदमी पार्टी आम लोगों को चुनाव में जीत दिला कर गढ़ तोड़ने का काम करती है। वहीँ उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका में है। हर उस मुद्दे का विरोध किया जा रहा है, जो आम आदमी के खिलाफ है, जिससे प्रदेश का माहौल खराब होगा।