आर०डी०एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल में शहीदों को नमन करके फहराया तिरंगा

January 26, 2024

आर०डी०एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल में शहीदों को नमन करके फहराया तिरंगा

केवल अधिकार ही नहीं,अपितु कर्तव्यपालन का नाम है संविधान : डॉ. केसी शर्मा

उकलाना रवि पथ न्यूज :

आर०डी०एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शानदार समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ आर०डी०एम० ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक डॉ. केसी शर्मा ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के साथ तिरंगा फहराकर व राष्ट्रगान गाकर किया। डॉ. शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ही गौरवशाली है।आज ही के दिन हमारे स्वतंत्र भारत का संविधान लागू किया गया। अपने तिरंगे की शान को बनाए रखना हम सब का परम कर्तव्य है। एक अच्छे व सफल नागरिक बनकर ही हम देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं।
प्रधानाचार्या डॉ. शालू०एस० कटारिया ने विद्यार्थियों को बताया कि यदि हम अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करते हैं तो ही हम अपनी आज़ादी को क़ायम रख सकते हैं।अतः कर्तव्य पालन करना ही हमारे संविधान का सबसे बड़ा संदेश है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों व नृत्य से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। “ऐं मेरे वतन के लोगों”गीत को सुनकर सभी भावुक हो गए। ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा शगुन
ने अपनी ओजस्वी भाषण से सभी दर्शकों को देशभक्ति के भावों से भर दिया और सारा स्कूल वंदे मातरम्-वंदे मातरम्
और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम के अंत में संस्था निदेशक डॉ. केसी शर्मा ने आर०डी०एम० परिवार के सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुशुभकामनाएँ दी।

Tags: , , , ,