जिला में आज 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 07 हजार 527 किशोरों को लगाया गया कोवैक्सीन का पहला टीका

January 3, 2022

जिला में आज 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 07 हजार 527 किशोरों को लगाया गया कोवैक्सीन का पहला टीका

जिला में 2 लाख किशोरों को टीका लगाने का है लक्ष्य

मंगलवार को जिला में 39 स्वास्थ्य केंद्रों व 38 स्कूलों में लगाई जाएगी वैक्सीन

गुरुग्राम, 03 जनवरी  रवि पथ :

कोरोना से जारी जंग में किशोरों के लिए लंबे समय से बहुप्रतीक्षित टीकाकरण अभियान का आज जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सेक्टर 49 स्थित डीएवी स्कूल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का रिब्बन काटकर शुभारंभ किया। जिलावासियों में अभियान को लेकर इस कदर उत्साह था कि टीकाकरण कार्यक्रम के सभी ऑनलाइन स्लॉट्स रविवार शाम को ही बुक कर लिए गए।
सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिला में आज से शुरू हुए ऊपरोक्त अभियान के पहले दिन 07 हजार 527 किशोरों को कोवैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आकंड़ों के अनुसार जिला में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के करीब दो लाख किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उपरोक्त आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन की मंजूरी दी गयी है। जिसके तहत जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इसके स्लॉट्स उपलब्ध कराए गए है। इसके अतिरिक्त जिला के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए है।

जिला में वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वह इस प्रकार है। एसडीएच हेलीमंडी, सुल्तानपुर, ट्रेंनिंग सेंटर एसडीएच सोहना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोमा, मंदपुरा, सूरत नगर, दौलताबाद,ओम नगर,कासन, घाटा व वजीराबाद, पीएचसी गड़ी, राजीव नगर, नाहरपुर रूपा,गुड़गांव गांव, मुल्लाहेड़ा, बादशाहपुर, राजेंद्रा पार्क, सीएचसी फरुखनगर,पीएचसी भांगरोला,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलपुर, पीएचसी भोड़ा कला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, तिगरा, मानेसर, नाथूपुर, पटेल नगर, पीएचसी पलड़ा,घगोला, बसई एनक्लेव व चंद्रलोक, नागरिक अस्पताल पटौदी, पीएचसी भोंडसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखराली, लक्ष्मण विहार, फिरोज गांधी कॉलोनी व खांडसा, पॉलीक्लीनक सेक्टर 31। उपरोक्त केन्द्रों पर ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से कॉवैक्सीन की पहली डोज़ के रूप में चार हजार स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही जिला में सरकारी व निजी स्कूलों में भी 38 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है प्रत्येक केंद्र पर 100 स्लॉट उपलब्ध कराए गए है।
जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने स्वास्थ्य कर्मियों से अपील करते कहा कि जिस समपर्ण भाव व निरंतर परिश्रम से आपने जिला में वयस्कों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया है। उसी मनोबल के साथ 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए शुरू किए गए इस अभियान को भी सफलता के शिखर पर ले जाए।