जिले में सोमवार से होगा 18 साल से ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण, 15 साइट्स निर्धारित

May 2, 2021

जिले में सोमवार से होगा 18 साल से ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण, 15 साइट्स निर्धारित

हिसार, 2 मई रवि पथ :

सोमवार से जिले में 18 साल से ऊपर के नागरिकों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण के लिए ज़िले में 15 साइट्स निर्धारित की गई है। इन जगहों पर आगामी एक सप्ताह तक टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को हिसार के नागोरी गेट के समीप सनातन धर्म हनुमान मंदिर, दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, ईएसआई केंद्र, नागरिक अस्पताल हिसार, सीएचसी बरवाला, एसडीएच हांसी, सीएचसी नारनौंद, अर्बन हेल्थ सेंटर सेक्टर 1 व 4, अर्बन हेल्थ सेंटर आजाद नगर, पटेल नगर यूपीएचसी, महावीर कॉलोनी यूपीएचसी, ऋषि नगर यूपीएचसी तथा चार कुतुब गेट हांसी में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने 18 साल से ऊपर के नागरिकों से आह्वान किया है कि वे कोरोना महामारी के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना टीकाकरण कराएं।


टीकाकरण के लिए ये हैं निर्देश
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को टीकाकरण के लिए पहले से पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 45 वर्ष या इससे ऊपर के नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन टीकाकरण स्थल पर जाकर भी करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ले ली है, उन्हें दोबारा से अपना रजिस्ट्रेशन करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है।