नॉन-स्टॉप वैक्सीनेशन सैंटर : 5435 नागरिकों ने करवाया टीकाकरण

September 22, 2021

नॉन-स्टॉप वैक्सीनेशन सैंटर : 5435 नागरिकों ने करवाया टीकाकरण

रात्रि ड्यूटी में लगे नौकरी पेशा तथा श्रमिक वर्ग के लिए स्थापित किया गया नॉन-स्टॉप वैक्सीनेशन सैंटर

हिसार, 22 सितंबर  रवि पथ :

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर रात्रि ड्यूटी में लगे नौकरी पेशा तथा श्रमिक वर्ग को वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में स्थापित किया गया वैक्सीनेशन सैंटर काफी कारगर साबित हो रहा है। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नॉन-स्टॉप वैक्सीनेशन सैंटर 10 सितंबर को स्थापित किया गया था, 20 सितंबर यानि सोमवार तक 5 हजार 435 नागरिक इस सैंटर में अपना टीकाकरण करवा चुके है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि नॉन-स्टॉप वैक्सीनेशन का यह अभियान 24 घण्टें निरंतर जारी रहना चाहिए, ताकि शाम व रात्रि के समय कार्य करने वाले ऐसे नौकरीपेशा व श्रमिक वर्ग के लोग, जो अभी तक टीकाकरण नहीं करवा पाए थे, उन्हें टीकाकरण की सुविधा मिलती रहे।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने टीकाकरण कार्यक्रम में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को यह भी हिदायत दी है कि वे अब दूसरी डोज पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने ऐसे सभी नागरिकों, जिनकी दूसरी डोज लंबित, से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे जल्द से जल्द अपनी दूसरी डोज लगवा ले। दोनों डोज लेने के बाद ही कोरोना के संक्रमण से हमें मजबूत सुरक्षा च्रक मिलता है। उपायुक्त टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सघन टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण शहरी क्षेत्रों के मुकाबले अपेक्षाकृत कम है।