22 जुलाई के बाद टिड्डी दल का फिर हो सकता है हमला5 जिलों के लिए अलर्ट

July 19, 2020

22 जुलाई के बाद टिड्डी दल का फिर हो सकता है हमला
5 जिलों के लिए अलर्ट
हवा का रूख नहीं बदला तो टिडि्डयां,मध्य हरियाणा तक दे सकती हैं दस्तक

19 जुलाई कुरुक्षेत्र रवि पथ

हरियाणा में 22 जुलाई के बाद दोबारा टिड्डी दल का हमला हो सकता है। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि अभी हरियाणा में जो टिडि्डयां आई हैं, वह केवल 16 फीसद हैं, अब हमला बढ़ने की आशंका है। जिस तरह कोरोना का संकट है, टिड्डी दल का संकट किसानों के लिए उससे भी ज्यादा है। हरियाणा के पलवल, नूंह, गुड़गांव, भिवानी व ऐलनाबाद में हमला हो सकता है।
टिड्डियों ने राजस्थान के झुंझन के पास बड़े इलाके में प्रजनन कर लिया है,जो चिंता की बात है। यदि हवा का रूख पलटता है तो टिड्डी दल के हमले से बचा सकता है। यदि हवा का रूख नहीं बदला तो टिडि्डयों का हमला करनाल तक भी हो सकता है।
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल शनिवार को कुरुक्षेत्र के लाडवा के उष्ण-कटिबंधीय केंद्र में फल एक्सपो मेले का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान से सटे दक्षिणी हरियाणा के जिलों में टिट्डी दल दोबारा दस्तक दे सकता है।

लिहाजा टिडि्डयों के हमले को देखते हुए प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। टिडि्डयों के हमले को रोकने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व टिड्डी दल के विशेषज्ञों से रणनीति बनाई है। सीएम की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि टिड्डी हमले को रोकने के लिए हेलीकाप्टर से ट्रैक्टरों को किराये पर लेने से लेकर ड्रोन खरीदने की अनुमति दी है।
टिडि्डयों को मारने के लिए दवाई घोटाले पर कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि पलवल में टिडि्डयों को मारने के लिए इस दवाई का छिड़काव किया गया था,वह ज्यादा कारगर साबित नहीं हुई। उसको देखते हुए दवाइयों के 36 सैंपल भरवाए गए, जिसमें से 2-3 से सैंपल फेल हुए हैं। कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने किया गया है। संबंधित कंपनी की एक लाख लीटर की दवाई का प्रयोग किया था,बची हुई दवाई को वापस लौटा दिया गया।